Site icon News Today Chhattisgarh

नशे में धुत्त DSP हुआ बेलगाम, कार से पांच को रौंदा, एक की मौत, गिरफ्तार

पुणे / DSP रैंक के एक अफसर ने इतनी शराब पी की वे बेकाबू हो गए | यहाँ तक मामला ठीक था, लेकिन इन साहब ने ड्राइवर के बजाये खुद ड्राइविंग सीट पर कब्ज़ा कर लिया | इसके बाद साहब की तर्ज पर उनकी कार भी बेलगाम हो गई | तेज रफ़्तार इस कार ने कई राहगीरों और वाहनों को अपनी चपेट में लिया | मामला महाराष्ट्र के पुणे का है | जिले के इस पुलिस अधिकारी ने खुद ही यातायात कानून की सारी सीमाएं लांघ दीं। सड़क पर कई राहगीर कराहते नजर आये | बालेवाड़ी इलाके में इस पुलिस अधिकारी के नशे का ऐसा कहर बरपा की लगभग आधा दर्जन लोग उसकी गाड़ी की चपेट में आये | इसमें पांच लोगों को गंभीर चोट आई है, जबकि इस टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई |

ये भी पढ़े : उज्जैन में गैंगस्टर का काम तमाम, इस बदमाश की सोशल साइड पर विज्ञापन -किसी भी विवाद के लिए उससे करे संपर्क, आखिरकार गैंगवार के चलते मारा गया

पुणे के पुलिस उपायुक्त पंकज देशमुख ने कहा कि कार चालक 58 वर्षीय संजय निकम पर मामला दर्ज किया गया है | उनके मुताबिक चतुश्रृंगी पुलिस ड्रिंकिंग एंड ड्राइविंग मामले की जांच कर रही है। जोन तीन के पुलिस उपायुक्त पंकज देशमुख ने कहा कि ‘निकम नशे की हालत में कार चला रहा था। पहले उसने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और इसके बाद अन्य वाहनों को टक्कर मारी। उन्होंने बताया कि आरोपी अफसर को गिरफ्तार कर लिया गया है |

Exit mobile version