जयपुर: शराब के नशे में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ने भरी सड़क पर SUV कार भगाते हुए 9 राहगीरों को कुचल दिया। कार की चपेट में आये भाई-बहन सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताये जाते है, इनमे से 4 की हालत नाजुक है। मामले के तूल पकड़ने के बाद हरकत में आई सरकार ने पीड़ित परिवारों को 50 लाख रुपए और पीड़ितों को संविदा पर नौकरी देने का ऐलान किया है। उधर कांग्रेस पार्टी ने आरोपी उस्मान खान को जिला उपाध्यक्ष के पद से हटा दिया है। जयपुर जिला कांग्रेस का उपाध्यक्ष के इस कारनामे के बाद जयपुर के कई इलाकों में तनाव देखा जा रहा है। सांसद मंजू शर्मा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर मुआवजे की घोषणा की है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात सबसे पहले शहर की एमआई रोड पर एक अनियंत्रित कार से कई वाहनों को टक्कर मारने की जानकारी पुलिस को मिली थी। रातों-रात शहर की तंग गलियों में पुलिस ने दाखिल हो कर गायब एक संदेही कार का पता लगाया। एडिशनल DCP (नॉर्थ) बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि आरोपी 62 वर्षीय उस्मान खान की शिनाख्ती की गई, वही ड्राइविंग सीट पर नजर आ रहे थे। उन्होंने सबसे ज्यादा करीब 500 मीटर के एरिया में कई वाहनों को टक्कर मारी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कांग्रेस नेता ने नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में संतोष माता मंदिर के पास पहले स्कूटी-बाइक को अपनी चपेट में लिया, फिर टक्कर मारते हुए सड़क पर राहगीरों को कुचलते हुए भाग गया।

बताते है कि इस घटना को अंजाम देने से पूर्व उस्मान खान ने एक थाने के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी टक्कर मारा था। सोमवार रात 9.30 बजे सबसे पहले एमआई रोड पर एक गाड़ी को टक्कर मारते हुए, वे शहर की गलियों से गुजरते हुए नाहरगढ़ रोड पहुंचे, यहाँ भी शास्त्री नगर निवासी वीरेंद्र सिंह (48), ममता कंवर (50), नाहरगढ़ रोड निवासी मोनेश सोनी (28), मानबाग खोर शारदा कॉलोनी निवासी मोहम्मद जलालुद्दीन (44) पर कार चढ़ा दी। जानकारी के मुताबिक संतोषी माता मंदिर के पास निवासी दीपिका सैनी (17), गोविंदराव जी का रास्ता निवासी विजय नारायण (65), जेबुन्निशा (50), अंशिका (24) व लालदास का खाड़ा निवासी अवधेश पारीक (37) को भी घायल हालत में हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

यहाँ डॉक्टर्स ने ममता कंवर और अवधेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे दिन मंगलवार सुबह एक और घायल वीरेंद्र सिंह ने भी दम तोड़ दिया। ममता कंवर और वीरेंद्र सिंह भाई-बहन थे। अभी भी 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन सभी का सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (SMS) के ट्रॉमा वार्ड में इलाज कराया जा रहा है। मंगलवार सुबह मामले के तूल पकड़ने के बाद जिला अध्यक्ष आर आर तिवाड़ी ने उस्मान को पार्टी से निष्कासित कर दिया। उस्मान खान के खिलाफ मृतक महिला ममता कंवर के पिता ने FIR दर्ज कराई है। कार की टक्कर से मौके पर दम तोड़ने वाले अवधेश पारीक सैनेटरी पैड बेचने का काम करते थे। वह दो भाई और दो बहन थे, जिनमें से एक बहन की पहले ही मौत हो चुकी है और एक भाई दिव्यांग बताया जाता है।
बताते है कि हादसे के बाद कई लोग कार को पकड़ने के लिए पीछे भागे। लेकिन उस्मान ने दोबारा कार को भगाया और करीब एक किलोमीटर दूर संजय सर्कल पर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उन्हें कार सहित हिरासत में लिया गया। हरकत में आई पुलिस ने कांग्रेसी नेता उस्मान खान का देर रात मेडिकल कराया है, पुलिस अधिकारियों के अनुसार वे काफी नशे में थे। आरोपी जयपुर के शास्त्री नगर की राणा कॉलोनी में निवासरत है। उसकी विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में लोहे के पलंग बनाने की फैक्ट्री है। इधर क़ानूनी दांवपेचों को लेकर अदालत का गलियारा गरमाया हुआ है। आरोपी की ओर से बुधवार को जमानत अर्जी दाखिल किये जाने की संभावना जताई जा रही है। फ़िलहाल, मामले ने राजनैतिक रंग ले लिया है।