ड्रग्स कनेक्शन: मुंबई में ड्रग्स गैंग ने ली राहत की साँस, रिया चक्रवर्ती को मिली जमानत, लेकिन शोविक की जमानत अर्जी खारिज

0
10

मुंबई / बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर विवादों में घिरी रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाईकोर्ट ने सर्शत जमानत दे दी है | उन्हें एक लाख के मुचलके पर जमानत दी गई है | लेकिन अदालत ने उनका पासपोर्ट जब्त करने के निर्देश दिए है | रिया को मुंबई से बाहर जाने के लिए अदालत से निर्देश लेने होंगे | रिया के साथ दीपेश और सैमुअल को भी जमानत मिली है | जबकि रिया के भाई शोविक और उसके बाकि साथियों की जमानत याचिका खारिज हो गई है | इसमें ड्रग पेडलर बासित परिहार की बेल भी कोर्ट ने रिजेक्ट की है | रिया को 1 लाख के निजी मुचलके पर जमानत मिली है | रिया को पासपोर्ट जमा करना होगा | रिया को मुंबई से बाहर जाने के लिए मंजूरी लेनी होगी | जब भी रिया को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा उन्हें हाजिर होना होगा |

11 सितंबर को स्पेशल NDPS कोर्ट ने इन पांचों की जमानत याचिका को खारिज किया था | इसके बाद सभी ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया था | 29 सितंबर को बॉम्बे हाईकोर्ट ने सभी की जमानत अर्जी पर फैसला सुरक्षित रखा था | बता दें, रिया को एनसीबी ने 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था | रिया पर सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स की खरीद फिरोख्त करने का आरोप है | रिया और उनके भाई की कई ड्रग्स पेडलर्स संग चैट भी सामने आई थी |

ये भी पढ़े : ताजा खबर : स्किन में 9 घंटे तक जिंदा रहता है कोरोना वायरस, मास्क में सांस लेने पर भी इसकी मौजूदगी, एक्सपर्ट का बड़ा खुलासा