रायपुर में ड्रग्स के कारोबार की कमान लड़कियों के हाथों में, होटलों ढाबों और रेस्टारेंट से लेकर झोपड़पट्टी तक ड्रग्स की आपूर्ति में जुटी है लड़कियां-महिलाएं, पुलिस को आशानुरूप कामयाबी अब तक नहीं मिल पाई, नए साल पर होगा बड़ा कारोबार

0
11

रायपुर / राजधानी रायपुर में पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी नशे के कारोबार दिन दूनी रात चौगुनी प्रगति कर रहा है | पुलिस के हाथ ड्रग्स की किसी खेप तक पहुंचते नजर नहीं आ रहे है | जबकि तमाम ठिकानों में ड्रग की सप्लाई अब भी लगातार हो रही है। नशे के कारोबार में युवकों के साथ-साथ युवतियां भी सक्रियता से जुटी हुई है | चिंता का विषय यह है कि नए साल के जश्न के लिए नशे की बड़ी खेप की आपूर्ति अभी से शुरू हो गई है | कई इवेंट कंपनियों ने अभी से ही होटलों और ढाबों में बड़ी नाइट पार्टी के लिए मोर्चा संभाल लिया है | वे कुछ खास ग्राहकों को ही इसमें शामिल होने का न्योता भेज रहे है | पुलिस को इन पार्टियों के बारे में भनक तक ना लगे , इसके लिए चुनिंदा लोगों के जरिये ही नशेड़ियों को सूचना भेजी जा रही है |

प्रतीकात्मक तस्वीर

बताया जा रहा है कि ड्रग्स की खेप निजी वाहनों और ट्रेनों में सफर कर रहे कुरियर बॉय की जरिये हो रही है | सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि कई युवतियां अपने यात्री बैग में कपड़ों के साथ साथ ड्रग्स के पैकेट लेकर आवाजाही कर रही है | नागपुर ,जबलपुर, कोलकाता ,भुवनेश्वर और इंदौर से राज्य में ड्रग की सप्लाई हो रही है | यही नहीं नशे की पार्टी आयोजित करने के लिए होटलों-क्लबों और ढाबों के संचालक भी जमकर रूचि दिखा रहे है | ड्रग्स के अलावा बाहरी राज्यों से शराब की सुनियोजित आपूर्ति भी हो रही है | खासतौर पर मध्यप्रदेश , पंजाब और हरियाणा की शराब की खेप की खेप राज्य के विभिन्न जिलों में खपाई जा रही है | रायपुर के तमाम नशे के ठिकानों में कई युवतियों ने कारोबार की बागडोर संभाली हुई है |

रायपुर के एयरपोर्ट मार्ग , तेलीबांधा ,मंदिर हसौद और माना इलाके के कई ठिकानों में रातभर नशेड़ियों का हुड़दंग जारी है| क्रिसमस और नए साल में नशे की पार्टी करने के लिए कई बड़े होटलों और क्लबों में नशे की खेप की सुरक्षित आपूर्ति के सौदे चर्चा में है | कारोबारी होटल संचालकों को आश्वस्त कर रहे है कि आसानी से माल उपलब्ध होगा | फ़िलहाल नशे की पार्टियों के लिए आबकारी विभाग को भी सहभागी बनाने में कारोबारी जुटे हुए है | शादी-ब्याह और अन्य उत्सवों का हवाला देकर कुछ ने तो एक दिन के लिए लिक्कर लाइसेंस की मांग भी की है |

ये भी पढ़े : बकरी और भेड़ के झुंड ने शहर में मचाया तबाही, लोगों पर ऐसे किया सींग से अटैक, देखे वायरल वीडियो