Jail Crime: जेल से तस्करी, ड्रोन से हथियार मंगवाने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़, 10 पिस्तौल बरामद

0
16

दिल्ली : केंद्रीय जांच एजेंसियों ने जेल से तस्करी और ड्रोन से हथियार मंगवाने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है | इसके एक सूत्रधार से 10 पिस्तौल बरामद की गई है | आरोपी जसकरण ने कबूल किया कि वह ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से नशीले पदार्थों और हथियारों,गोला-बारूद की तस्करी के लिए व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में था | इसके लिए वो जेल में मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था। यह जानकारी एआईजी अमरजीत सिंह बाजवा ने दी है ।

असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुहिम तेज करते हुए ड्रोन से हथियारों की तस्करी करने के मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर काउंटर इंटेलिजेंस ने बड़ा खुलासा किया है ,तस्करी में शामिल एक बंदी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक एजेंसियों ने एक आरोपी को गोइंदवाल साहिब की सब-जेल से प्रोडक्शन वारंट पर कब्जे में लिया है | जबकि दूसरा जो जमानत पर है, उसे उसके गांव खेमकरण से गिरफ्तार किया गया है। काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) के एआईजी बाजवा के नेतृत्व में तरनतारन में बड़ी कर्यवाही की गई | इसमें गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर 10 विदेशी पिस्तौल बरामद कि गई हैं।

सीआई के एआईजी अमरजीत सिंह बाजवा ने बताया कि आरोपी जसकरण सिंह निवासी भिखीविंड को गोइंदवाल साहिब की सब-जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया। जसकरण की बैरक से छिपाकर रखा एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। जबकि गिरफ्तार किया गया दूसरा आरोपी रतनबीर सिंह निवासी खेमकरण जमानत पर जेल से बाहर था। दोनों की निशानदेही पर चीन में बने .30 बोर के पांच पिस्तौल और यूएसए में ब्रेटा कंपनी द्वारा निर्मित 9 एमएम के पांच पिस्तौल बरामद किए हैं। इसके अलावा आरोपियों के कब्जे से आठ अतिरिक्त मैगजीन भी बरामद किए गए हैं।

एआईजी बाजवा ने बताया कि आरोपी जसकरण को स्पेशल स्टेट ऑपरेशन सेल (एसएसओसी), अमृतसर ने अगस्त 2022 में एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया था। उनके मुताबिक पूछताछ में जसकरण ने स्वीकार किया कि जेल में रहते हुए मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था। उसी से वह ड्रोन के जरिये हथियारों और नशीले पदार्थों की खेप मंगवाने को लेकर पाकिस्तानी तस्करों के साथ व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क में है।

उन्होंने बताया कि इस काम के लिए वह रतनबीर सिंह की मदद ले रहा था। वह ड्रोन के जरिये भारतीय क्षेत्र के विभिन्न सीमांत इलाकों में गिराए हथियारों और नशीले पदार्थों की खेप को ठिकाने लगाता था। रतनबीर सिंह भी जसकरण सिंह के साथ कई एनडीपीएस मामलों में शामिल है। पुलिस ने जसकरण सिंह की निशानदेही पर तरनतारन-फिरोजपुर रोड पर स्थित गांव पिद्दी से 30 बोर के पांच पिस्तौल समेत चार अतिरिक्त मैगजीन बरामद किए।

एआईजी बाजवा ने बताया कि पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस, अमृतसर की टीम ने खेमकरण से रतनबीर सिंह को गिरफ्तार किया | उसकी निशानदेही पर खेमकरण के गांव मच्छीके से 9 एमएम के पांच पिस्तौल बरामद किए। इस तरह दोनों आरोपियों की निशानदेही पर कुल 10 विदेशी पिस्तौल बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ एसएसओसी, अमृतसर के थाना में असलहा एक्ट में केस दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।