‘दृश्यम’ फिल्म के डायरेक्टर निशिकांत कामत की हालत नाज़ुक, रितेश देशमुख ने ट्वीट कर लिखा, ‘वो अभी जिंदा हैं’

0
6

मुंबई / ‘दृश्यम’ फिल्म के डायरेक्टर निशिकांत कामत के निधन की खबर सामने आने के बाद बॉलीवुड निर्देशक मिलाप जावेरी और एक्टर रितेश देशमुख ने इसका खंडन किया है। उन्होंने बताया कि निशिकांत अभी जिंदा हैं, लेकिन उनकी हालत बेहद गंभीर है और जिंदगी-मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं।

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने भी ट्विटर पर पुष्टि की है कि निशिकांत कामत वेंटिलेटर पर हैं। वो जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे हैं। आइये उनके लिए दुआ करते हैं।

वहीं फिल्म सत्यमेव जयते के निर्देशन मिलाप झवेरी ने भी निशिकांत कामत की मौत की खबर को फर्जी बताया। मिलाप ने अपने ट्वीट में निशिकांत के स्वास्थ्य की जानकारी भी दी।

https://twitter.com/zmilap/status/1295250907127377920?

50 साल के निशिकांत की हेल्थ को लेकर हाल ही में अस्पताल का बयान जारी हुआ था, जिसमें बताया कि 31 जुलाई को पीलिया और पेट में दर्द की शिकायत के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनमें क्रॉनिक लिवर डिजीज और अन्य संक्रमणों का पता चला है।

कामत को बॉलीवुड फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है, जिसमें अजय देवगन-तब्बू स्टारर फिल्म ‘दृश्यम’, इरफान खान अभिनीत फिल्म ‘मदारी’ और जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म ‘फोर्स’ और ‘रॉकी हैंडसम’ शामिल हैं।निशिकांत ने कुछ फिल्मों में एक्टिंग में भी हाथ आज़माया है। वो फिल्म रॉकी हैंडसम में नेगेटिव किरदार में नज़र आए थे। इसके अलावा निशिकांत कई मराठी फिल्मों में भी नज़र आ चुके हैं।

ये भी पढ़े : नीट और जेईई मेन परीक्षा कैंसल करने की याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सब रोक कर साल यूं ही बर्बाद होने दें?, परीक्षाओं का आयोजन निर्धारित तिथि को

मराठी फिल्म ‘डोंबिवली फास्ट’ से फिल्मी डेब्यू करने वाले कामत ने 2008 में बॉलिवुड में एंट्री की और साल 2006 में हुए मुंबई बम विस्फोट पर बेस्ड फिल्म ‘मुंबई मेरी जान’ बनाई। अगर उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो अभी निशिकांत ‘दरबदर’ नाम की फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसकी 2022 में रिलीज होने की उम्मीद जताई जा रही है।