Site icon News Today Chhattisgarh

सूरजपुर शहर में पेयजल की हुई किल्लत, अचानक सूखी रेड नदी, प्रशासन के हाथ-पांव फूले

सूरजपुर। गर्मी का आगमन होने से पहले ही शहर में पेयजल संकट का आगमन हो गया है। दो दिन से नगरीय क्षेत्र में पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद हो गया है, जिससे पूरे शहर में जल संकट गहरा गया। बता दें सूरजपुर नगरीय क्षेत्र में पीने की पानी की आपूर्ति रेड नदी से होती है, लेकिन अचानक नदी में जल प्रवाह बन्द हो गया और नदी सूख गई। रेड नदी की इस स्थिति से नगरीय प्रशासन के आला अधिकारियों का हालत खराब हो गई। जिससे अधिकारी सोंच में पड़ गए कि ऐसी स्थिति कैसे निर्मित हो गई। लिहाज़ा इसकी पड़ताल करना शुरू किया गया।

पड़ताल में नगर पालिका को पता चला कि एनिकट से पानी को रोका जाता है, जिसमें इकठ्ठा हुए पानी से शहर में पेयजल की आपूर्ति होती है। एनिकट का गेट खोल देने से पानी बह गया है। नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि जिस मोहरा एनिकट से पानी की आपूर्ति होती है उस गेट को किसी ने खोल दिया, जिससे पानी बह गया और शहर में पानी की किल्लत हो गई है। बहरहाल अध्यक्ष ने बताया कि नगर पालिका के तरफ से अस्थायी समाधान बनाया जा रहा है फ़िल्टर प्लांट के पास पोकलेन से बालू का डेम बनाया जा रहा है, ताकि आज या कल से पानी की नियमित सप्लाई शुरू किया जा सके, साथ ही मोहरा एनिकेट की मरम्मत कराने की बात कही जा रही है, जिससे आगे चल कर पानी की किल्लत न हो।

Exit mobile version