लॉकडाउन के बावजूद दो शराब दुकानों से सैड़कों बोतले पार , पुलिस को अंदेशा बेवड़ों ने साधा निशाना , शराब दुकान की दीवार तोड़कर ले भागे पेटियां , अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR दर्ज  

0
13

 रायपुर /  सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ लॉक डाउन की स्थिति में है | आम दुकानों की तर्ज पर सरकारी शराब दुकानों पर भी ताला लटका है | यही नहीं बार भी बंद हो गए हैं। ऐसे में पीने वालों की परेशानी बढ़ गई है। खासतौर पर उन बेवड़ों की जिनके लिए शराब ही जिंदगी है | इन लोगों को पीने की ऐसी तलब मची है कि उन्होंने शराब दुकान की दीवार ही तोड़ डाली। इसके बाद बीयर और विस्की की बोतले चोरी करके ले भागे ।

पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। घटना राजधानी के राजेन्द्र नगर थाना और खम्हारडीह थाना क्षेत्र की है। इन दोनों दुकानों में आरोपियों ने सेंध मारी करते हुए 40 बोतल बियर और 11 पेटी शराब पार कर दी । दोनों दुकानो से चोरी हुई शराब की कीमत 30 हजार से ज्यादा की आंकी गई है। 

पुलिस के मुताबिक राजेंद्र नगर के सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान में चोरों ने देर रात धावा बोला था । उसे अंदेशा है कि दुकान के पिछले हिस्से की दीवाल तोड़कर भीतर घुसे कोई पेशवर चोर नहीं बल्कि शराब पीने के आदि व्यक्ति है | पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी होने पर आबकारी अधिकारी ने राजेंद्र नगर थाने में सूचना दी।