जुआ खेलने के दौरान छक कर पी शराब , फिर मामूली विवाद पर टंगिये से अपने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट

0
6

रिपोर्टर – नईम खान 

मुंगेली / छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के पथरिया थाना इलाके के डीलवापारा में एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है | मामूली बात पर हुई कहासुनी के बाद दोस्त ने अपने ही दोस्त की कुल्हाड़ी मारकर बेरहमी से हत्या कर दी | इससे पहले परसो भी लोरमी इलाके के अचानकमार क्षेत्र में एक हत्या की वारदात हुई थी | इस तरह से जिले में तीन दिनों के भीतर तीन हत्याएं हो चुकी है | वारदात के बाद से सनसनी फैली हुई है | लगातार हो रही घटनाओं से पुलिस भी सकते में है | 

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दुर्गेश श्रीवास और मृतक हरिशंकर जायसवाल दो अन्य साथियों के साथ बीती रात जुआ खेल रहे थे | इस दौरान चारों ने जमकर शराब पी रखी थी | इस बीच दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई | देखते ही देखते दुर्गेश और हरिशंकर में विवाद बढ़ गया | इस दौरान हरिशंकर ने दुर्गेश को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया | ये बात दुर्गेश को नागवार गुरजी और उसने गुस्से में कुल्हाड़ी से उस पर ताड़बतोड़ वार कर दिया | इससे हरिशंकर की मौके पर ही मौत हो गई | फ़िलहाल पथरिया पुलिस ने आरोपी दुर्गेश श्रीवास को गिरफ्तार कर लिया है | मामले की जांच जारी है |