
CG News | रायपुर, 23 अगस्त 2025:
राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) रायपुर इकाई ने नशे के कारोबार पर करारा प्रहार करते हुए गांजा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। सक्ति जिले में की गई इस कार्रवाई में 5 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 40 किलो गांजा जब्त किया गया है।
कैसे हुआ खुलासा?
गुप्त सूचना के आधार पर DRI रायपुर की टीम ने सक्ति जिले में एक संदिग्ध कार को रोका।
जब कार की तलाशी ली गई, तो उसके चारों दरवाजों, फर्श, और पिछली सीट के बैकरेस्ट में बनाए गए सीक्रेट चैंबरों में टेप से लिपटे 43 पैकेट बरामद किए गए।
इन पैकेट्स में कुल 39.883 किलोग्राम गांजा पाया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹8 लाख बताई जा रही है।
गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई:
पकड़े गए पांचों आरोपियों से मौके पर ही पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने तस्करी की बात कबूल की।
आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट 1985 (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
जुड़ रहे हैं तार – पहले भी हुई थी कार्रवाई
डीआरआई ने कुछ दिन पहले ही एक अन्य मामले में 11.486 किलो गांजा जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया था।
अब एजेंसी इन दोनों मामलों के आपसी संबंध और नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।
प्रशासन की चेतावनी:
DRI और राज्य प्रशासन ने नशा तस्करों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है:
“छत्तीसगढ़ में नशे के किसी भी नेटवर्क को पनपने नहीं दिया जाएगा। तस्करों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और लगातार अभियान जारी रहेंगे।”
यह एक विकसित होती खबर है — आगे की जानकारी के लिए जुड़े रहें।