सुकमा में डीआरजी को मिली सफलता , मुठभेड़ में पाँच लाख का ईनामी नक्सली ढेर , उड़ीसा शासन ने भी रखा था चार लाख ईनाम , विस्फोट सामग्री हथियार सहित पुरूष नक्सली का शव बरामद 

0
15

रिपोर्टर – रफीक खांन 

सुकमा /  सुकमा जिला के पुसपाल क्षेत्रांतर्गत अपने आला अधिकारीयों के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक प्रतीक चतुर्वेदी के हमराह डीआरजी की पार्टी नक्सल गश्त सर्चिंग पर सुकमा जिला के चितलनार मुंडवाल व आसपास जंगल क्षेत्र की ओर रवाना हुये थे । शाम को पुलिस पार्टी द्वारा ग्राम चितलनार मुंडवाल के जंगल पहाड़ी का सर्च करते समय पुलिस पार्टी तथा सशस्त्र सादे वेशभूषा में तथा वर्दीधारी नक्सलियों का आमना-सामना होने से नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग की गई।

पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में फायरिंग किया गया | पुलिस पार्टी के बढ़ते दबाव को देख नक्सली घने जंगल व पहाड़ का आड़ लेकर भाग गये। मुठभेड़ पश्चात् पुलिस पार्टी द्वारा घटना स्थल की सचिंग करने पर 01

पुरूष नक्सली का शव व शव के पास से 01 नग 315 बोर बंदुक तथा पिट्ठू जिसमें से 01 नग टिफिन बम, 02 नग हेण्ड ग्रेनेड, 03 नग डेटोनेटर, कोर्डेक्स वायर, नक्सल पर्चा, नक्सली साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद हुई | 

 मुठभेड़ में अन्य नक्सलियों के घायल होने की भी संभावना है । पूर्व आत्मसमर्पित नक्सलियों द्वारा मृत नक्सली की पहचान पोड़ियम कामा उर्फ नागेश के रूप में हुई है | जो नक्सली संगठन AOBSZC (आन्गध्र-ओड़िसा बॉर्डर स्पेशल जोनल कमेटी) में एरिया कमेटी सदस्य (एसीएम) के पद पर सक्रिय रूप से कार्यरत था। मृत नक्सली जिला सुकमा के थाना भेजी के भंडारपदर गांव का निवासी था तथा विगत 06 वर्षों से आन्ध्र-ओडिसा बॉर्डर के कालीमेला क्षेत्र में सक्रिय था। उक्त नक्सली पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 05 लाख व ओड़िसा शासन द्वारा 04 लाख रू. का ईनाम भी घोषित किया गया था ।