नक्सलिओ को मौत के घाट उतारने वाला डीआरजी जवान हार गया ज़िंदगी की जंग,कर ली आत्महत्या    

0
6

रिपोर्टर- एलंगा राव 

बीजापुर / जिले में DRG के एक जवान ने फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली | कोतवाली पुलिस के मुताबिक भोपालपटनम निवासी मृतक जवान का नाम किशोर अजमेरा है,यह जवान उसूर में पदस्थ था | बताया जा रहा है की किशोर की शादी केवल चार महीने पहले ही हुई थी |

ये भी पढ़े :मिस कॉल से हुआ नाबालिग से प्यार, फिर किया बलात्कार, परिजनों की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार

आज जवान ने कोतापाल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,जवान ने किन कारणों से यह खौफनाक कदम उठाया इसका पता अभी नहीं चल पाया | फिलहाल घटना की सुचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँच कर जाँच शुरू कर दी है