छत्तीसगढ़ के बीजापुर में डीआरजी को मिली बड़ी सफलता , नक्सली संगठन जनताना सरकार के अध्यक्ष सहित एलओएस की महिला सदस्य  गिरफ्तार 

0
10

रिपोर्टर – एलंगा राव 

बीजापुर / छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली है | यहां नक्सली संगठन जनताना सरकार के अध्यक्ष सहित एलओएस की महिला सदस्य को गिरफ्तार किया गया है | पुलिस और DRG जवानों की गश्त के दौरान हिंगुम के जंगलों से इन्हे गिरफ्तार किया गया है | ये दोनों नक्सली पुलिस को देखकर भाग रहे थे। मामला भैरमगढ़ थाना क्षेत्र का है। दोनों पर लूटपाट ,हत्त्या और अपहरण जैसे कई गम्भीर अपराध पुलिस में दर्ज हैं । डीआरजी ने की कार्रवाई |