चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो के आईपीएल स्पॉन्सरशिप से हटने के बाद नए स्पांसर की तलाश पूरी हो गई है। यूएई में इस साल आईपीएल के 13वें सीजन के आयोजन के लिए ड्रीम 11 को 222 करोड़ में स्पॉन्सरशिप दी गई है। आईपीएल की मुख्य प्रायोजक बनने की रेस में अनएकेडमी टाटा और बायजू थे | अनएकेडमी की बोली 210 करोड़, टाटा की 180 करोड़ और बायजू की 125 करोड़ की थी |
रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्रीम 11 ने मंगलवार को ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफॉर्म बायजू, अनएकेडमी से अधिक बोली लगाई। वहीं टाटा ग्रुप, जिसने एक्सप्रेशन ऑफ़ इंटरेस्ट (ईओआई) जमा किया था, मंगलवार को बोली नहीं लगाई।
ये भी पढ़े : IPL 2020 को भारत में कराने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका ,19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच UAE में खेला जाना हैं IPL
ड्रीम 11 की मूल कंपनी ड्रीम स्पोर्ट्स को 2008 में स्थापित किया गया था। उनकी वेबसाइट के अनुसार, ड्रीम स्पोर्ट्स के 8 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हैं। ड्रीम 11 पहले से ही बीसीसीआई से भी जुड़ा हुआ है। बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इस कंपनी ने 2018 में अपना ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया था।