डॉ. जैरथ पैथालॉजी लैब ने एलर्जी टेस्ट पर दी भारी छूट 

0
16

जैरथ पैथ लैब एंड एलर्जी टैस्टिंग के कलैक्शन सैंटर डोंगरगांव, कवर्धा, रायपुर, बैंकुठपुर, बलोद रायगढ़, महासमुंद, अंबिकापुर, बलोदा बाजार में 1, 2, 3 व 4 फरवरी को सुबह 9 से 5 बजे तक एलर्जी के टैस्ट आधे से भी कम रेट पर किए जाएंगे | एलर्जी एक ऐसा रोग है जिसकी अगर जल्दी पहचान कर ली जाए तो इसका इलाज काफी हद तक सम्भव हो जाता है | पहले एलर्जी पहचान हेतु बाजू पर सुई से 98 निशान लगाए जाते थे ताकि पता चल सके कि व्यक्ति को किस चीज से एलर्जी होती है जबकि अब केवल ब्लड टैस्ट से ही एलर्जी के कारण का पता चल जाता है | उन्होंने बताया कि यह टैस्ट एक विशेष प्रकार की मशीन से होता है जोकि उनकी लैब में स्थापित है | 

https://youtu.be/2jfpSVATFE0