MP News: उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद पर डॉ. रोहिणी घावरी ने एक बार फिर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लगातार दो पोस्ट साझा कर दावा किया कि वह जल्द ही सच्चाई को सबके सामने लाएंगी और चंद्रशेखर को सार्वजनिक रूप से एक्सपोज करेंगी।
एक पोस्ट में रोहिणी घावरी ने लिखा – “कल जो सच्चाई मैं समाज को दिखाऊंगी, उसे AI या फेक साबित करने वाले को 1 करोड़ का इनाम दूंगी। पूरी कोशिश कर लेना लेकिन सच छुपा नहीं पाओगे। कल से फर्जी नेता की उलटी गिनती शुरू।”
दूसरे पोस्ट में उन्होंने चंद्रशेखर आजाद पर निजी टिप्पणी करते हुए लिखा – “जो कहता था दारू के नशे में गलती हो गई और मजबूरी में शादी करनी पड़ी, वो अब बहनजी और कांशीराम साहब के रिश्ते पर सवाल उठा रहा है।”
गौरतलब है कि इससे पहले भी रोहिणी घावरी ने सोशल मीडिया पर सांसद चंद्रशेखर की तस्वीरें शेयर कर आत्महत्या की धमकी दी थी। उन्होंने एक्स (Twitter) पर लिखा था कि “मेरा जीवन बर्बाद कर दिया गया है, अब मैं जहर खाऊंगी।” उन्होंने यह पोस्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए किया था।
डॉ. रोहिणी घावरी वाल्मीकि समुदाय से आती हैं और साल 2019 में मध्य प्रदेश सरकार से 1 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप प्राप्त कर चुकी हैं। वह ‘जनपावर फाउंडेशन’ के साथ दलित हितों से जुड़ा सामाजिक कार्य करती हैं और उन्होंने संयुक्त राष्ट्र (UN) में ‘जय श्री राम’ उद्घोष के साथ भाषण देकर सुर्खियां बटोरी थीं।
उनका कहना है कि चंद्रशेखर आजाद से उनकी मुलाकात 2020 में हुई थी और 2021 में दोनों के बीच संबंध बने। महिला आयोग को दी गई शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि चंद्रशेखर ने कॉन्ट्रैक्ट मैरिज का झांसा देकर उन्हें भ्रमित किया, और लोकसभा चुनाव 2024 जीतने के बाद उनका व्यवहार पूरी तरह बदल गया।
