मुख्यमंत्री आवास के पास डबल मर्डर, रेलवे अफसर की बेटी ने ही मां और भाई को गोलियों से भूना, फिर शूटर बेटी ने की आत्महत्या की कोशिश, पुलिस हिरासत में आरोपी

0
5

लखनऊ / लखनऊ के गौतमपल्ली इलाके में रेलवे अधिकारी के बेटे और पत्नी की हत्या के दोहरे हत्याकांड ने पूरी लखनऊ पुलिस को हिला दिया | मगर चार घंटे में ही पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया तो सुनने वाले सन्न रह गए | क्योंकि रेलवे अधिकारी के बेटे और पत्नी को किसी और ने नहीं खुद उनकी बेटी ने ही गोलियों से भूना था | राष्ट्रीय स्तर की की निशानेबाज रही रेलवे अधिकारी की बेटी मानसिक रूप से अस्वस्थ थी | वो डिप्रेशन में भी थी |

पुलिस का दावा है कि मानसिक तनाव से गुजर रही बेटी ने अपनी मां और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी | फिर खुद भी आत्महत्या की कोशिश की | उन्होंने बताया कि बच्ची निशानेबाज है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार और ब्लेड बरामद कर लिया है। पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने बताया कि किसी ने रेलवे अफसर पत्नी और बेटे की हत्या कर दी है। पत्नी का नाम मालिनी बाजपेयी और बेटे का नाम शरद था।

ये भी पढ़े : मां और मौसी ने तांत्रिक को सौंपी नाबालिग बेटी, इलाज के बहाने बार-बार करता रहा दुष्कर्म, मामला दर्ज, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

उन्होंने कहा कि ‘‘जब पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच की गयी तो पता पड़ा कि उनकी बेटी ही कातिल है | उसने इस घटना को अंजाम दिया था। उसने मां और भाई दोनों को गोली मारी है। हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद हो गया है। फ़िलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और उसे बाल सुधार गृह में भेजा गया है |