मुख्यमंत्री आवास के पास डबल मर्डर, CM सुरक्षा में जुटे जवान हैरत में, शूटर ने चलाई कई गोलियां, रेलवे अफसर की पत्नी और बेटे की मौत, हत्यारे की तलाश में पुलिस

0
7

लखनऊ / मुख्यमंत्री निवास के आस पास आमतौर पर कड़ी सुरक्षा रहती है | यहाँ मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात दस्ता सुरक्षा की जवाबदारी उठाता है | यही नहीं स्थानीय पुलिस भी इस विशेष इलाके को लेकर अलर्ट रहती है | लेकिन उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास के पास एक शख्स को गोली मार दी गई | इस शख्स की मौके पर ही मौत हो गई | सूचना के बाद पुलिस मौके का जायजा ले रही है | मृतक को अस्पताल भेजा गया है | घटना में मां और बेटे का मर्डर किया गया है | जानकारी के मुताबिक रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी आरडी वाजपेयी की पत्नी और बेटे की हत्या की गई है | दोनों को गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है |  

लखनऊ के गौतम पल्ली इलाके में डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया है | रेलवे कॉलोनी में दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया है | यह इलाका मुख्यमंत्री आवास के पास स्थित है | दरअसल उत्तर प्रदेश में इन दिनों आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं | एक दिन पहले ही वाराणसी में डबल मर्डर की घटना से हड़कंप मच गया था | वहीं अब लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास डबल मर्डर की घटना से सनसनी फैल गई है | अभी यह पता नहीं चल पाया कि किस शख्स ने गोली मारी है | हालाँकि पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है, ताकि शूटर को गिरफ्त में लिया जा सके |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के जांजगीर – चांपा में शॉट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक, देखे वीडियो