छत्तीसगढ़ के मुंगेली में डबल मर्डर से फैली सनसनी, पत्नी और 10 माह के बच्चे की धारदार हथियार से हत्या, आरोपी पति फरार

0
8

रिपोर्टर – नईम खान

मुंगेली / छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से एक बड़ी और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई हैं | जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और दूध मुंहे बच्चे की धारदार हथियार से निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी | मामला जिले के फास्टरपुर थाना क्षेत्र के लगरा गांव का है | यहां आरोपी बसंत चंद्राकर ने अपनी पत्नी लता चंद्राकर और 10 माह के बच्चे ऋषभ चंद्राकर की धारदार हथियार से देर रात हत्या कर फरार हो गया है।

दोनों के शव उनके ही घर के कमरे में मंगलवार सुबह पड़े मिले। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूछताछ कर रही है।बताया जा रहा है कि मृतक ने अपने 8 वे नंबर के बच्चे की हत्या की है। पुलिस ने बताया कि बसंत के सात बच्चे अपने दादा इतावरी के साथ उसके कमरे में सो रहे थे। जबकि बसंत अपनी पत्नी लता और ऋषभ के साथ था।

ये भी पढ़े : बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ के इस जिले में लगा एक हफ्ते का संपूर्ण लॉकडाउन, संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर ने जारी किया आदेश

घटना के बाद मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी से लेकर स्थानीय पुलिस परिवार व गांव के लोगों से लगातार हत्या के बारे में पूछताछ कर रही हैं | इसके अलावा फरार आरोपी की तलाश में भी पुलिस जुट गई है |

https://youtu.be/wb0-7nXxbds