डबल मर्डर : कांस्टेबल और उसकी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या, 15 साल की बेटी और उसके दोस्तों पर शक, दोनों फरार, जांच में जुटी पुलिस

0
5

इंदौर / मध्यप्रदेश के इंदौर में एरोड्रम थाना क्षेत्र में रुक्मणि नगर में निवासरत पुलिस आरक्षक ज्योति प्रसाद शर्मा और उनकी पत्नी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई है। इसका खुलासा उस समय हुआ जब उनका बेटा कमरे में आया | इस कमरे में उसके माता-पिता की खून से सनी लाश दिखाई दी | उसने फौरन पड़ोसियों और अपने परिजनों समेत पुलिस को घटना की जानकारी दी | सूचना के बाद एरोड्रम पुलिस सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे । पुलिस ने दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है | प्रारंभिक खोजबीन में आरक्षक की बेटी और उसका दोस्त अपने अपने घरों से गायब बताये जा रहे है | अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते दोनों की हत्या की गई है | पुलिस आसपास सीसीटीवी कैमरे और अन्य जानकारी जुटा रही है।

डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने मौके का जायजा लिया है | उन्होंने बताया कि 15वीं बटालियन में पदस्थ आरक्षक ज्योति प्रसाद और नीलम की सुबह खून से लथपथ लाश घर पर मिली है । उनके मुताबिक संभवत: पारिवारिक विवाद के कारण देर रात हत्या की गई है। मौका ए वारदात का जायजा लेने से पता पड़ा कि कांस्टेबल और उसकी पत्नी एक ही कमरे में थे | उनके घर का हिस्सा दो भागों में है। एक हिस्से में मृतक कांस्टेबल ज्योति शर्मा के माता-पिता रहते हैं, जबकि दूसरे भाग में वो खुद अपने 18 साल के बेटे और 15 साल की बेटी के साथ रहते थे। बताया जाता है कि घटना वाली रात उनका बेटा घर के दूसरे भाग में अपने दादा-दादी के साथ सो रहा था, जबकि बेटी अपने माता-पिता के साथ थी |

सुबह जब बेटा उठा और अपने पिता के कमरे में पहुंचा तो उसने माता-पिता की लाश देख चीख पुकार मचाया | आवाज सुन पड़ोसी मौके पर पहुंचे। इस दौरान कमरे में उसकी बहन नजर नहीं आई | जबकि वो रात में अपने माता पिता के साथ थी | बेटे ने तत्काल पुलिस को कॉल किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है | वही 15 साल की इस कांस्टेबल की बेटी और उसके दोस्त की तलाश की जा रही है | बताया जाता है कि दोनों अपने घरों में मौजूद नहीं है। लोगाें का कहना है कि शर्मा दंपती प्रतिदिन अलसुबह ही उठ जाया करते थे। लेकिन गुरुवार की सुबह उनके घर का दरवाजा नहीं खुला। पुलिस को यह भी अंदेशा है कि कही लूट-पाट के इरादे से तो दोनों की हत्या नहीं की गई हो। फ़िलहाल तफ्तीश जारी है |