डबल इंजन की सरकार ने बनाई सरकारी कर्मचारियों के तबादले के लिए नई नीति, 30 तक हो सकेगा ट्रांसफर

0
129

लखनऊ: आज की कैबिनेट के फैसले केंद्र में नई सरकार के गठन के साथ ही आचार संहिता खत्म हो गई है, जिसके बाद से राज्यों की सरकार एक्शन मोड पर आ गई है। जहां एक ओर ये कहा जा रहा है कि प्रशासनिक अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले होंगे तो दूसरी ओर उत्तर प्रदेश सरकार ने आज कैबिनेट मंत्रियों की बैठक बुलाई थी। बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रियों ने कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई है।

आज की कैबिनेट के फैसले बैठक के बाद सामने आई जानकारी के अनुसार योगी कैबिनेट ने नई तबादला नीति पर मुहर लगा दी है। इस नीति के तहत विभागाध्यक्ष 30 जून तक तबादला कर सकेंगे। वहीं, 30 जून के बाद ट्रांसफर—पोस्टिंग के लिए सीएम की अनुमति लेनी होगी।

इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर
– नई तबादला नीति
– 26 प्रस्ताव जलशक्ति विभाग के पास हुए
– ⁠जलशक्ति विभाग की 26 परियोजनाओं को मिली मंजूरी
– ⁠बुंदेलखंड की 26 परियोजनाओं को मिली मंजूरी
– ⁠ललितपुर ,झांसी , महोबा , मिर्जापुर , महोबा जैसे जिलों से जुड़ी परियोजनाओं को मिली मजूरी
– ⁠राज्य विश्वविद्यालय से राज्य शब्द हटाने का प्रस्ताव हुआ पास
– ⁠2 निजी विश्वविद्यालय को लेटर ऑफ इंटेंट देने का प्रस्ताव हुआ पास
– ⁠महाकुंभ 2025 की तैयारियों के सम्बंध में प्रस्ताव पास
– ⁠3200 हेक्टयर से बढ़ा कर 4000 हेक्टर में लगेगा मेला
– ⁠महाकुंभ में घाटों का बढ़ाया जाएगा दायरा
– ⁠वन विभाग से कुंभ में लकड़ी के लाट लेने के लिए 99 हज़ार के सापेक्ष 79 हज़ार लाट लेने के लिए 236 करोड़ का प्रस्ताव हुआ पास
– ⁠बिजली विभाग में लोन लेने के लिए 1000 करोड़ का लोन 9.5% की दर से हुडको से लेने का प्रस्ताव हुआ पास
– ⁠वर्ष 2024-25 के लिए स्थानांतरण नीति को मिली मंजूरी