दिल्ली में अब आठ फीट लंबा दोसा, दोस्तों और परिवार के लिए कॉम्बो पैक की तर्ज पर जायकेदार दोसा, लेकिन मिलेगा लॉक डाउन खुलने के बाद, देखे वीडियो  

0
6

दिल्ली वेब डेस्क / दिल्ली के कुछ होटलों में लॉक डाउन खुलने के बाद नई डिश खाने के शौकीनों को मिलेगी | इसमें साग सब्जियों के अलावा डोसा भी शामिल है | क्या आपने कभी 8 फीट लंबा दोसा खाया है? लेकिन पीतमपुरा के कई रेस्टॉरेंट में इतने लंबे डोसे का आप लुफ्त उठा सकते है | टेबल पर इस दोसे को खाने की शर्त भी लग सकती है | इसका जायका भी कम स्वादिस्ट नहीं होगा | उसमे आम दोसे में इस्तेमाल होने वाले मसालों के अलावा कई नए मसाले भी चटनी के साथ इतेमाल होंगे | आठ फीट लंबे दोसे को खत्म करने को लेकर अभी से कई लोग उत्सुक दिखाई दे रहे है | 

https://youtu.be/hTQnfjzIuVg

इस दोसे की खासियत है या होगी कि आप पूरे परिवार के साथ एक ही दोसे का आनंद उठा सकते है | ऐसा बिलकुल नहीं है कि यह दोसा सिर्फ देखने में इतना बड़ा होगा | स्वाद के मामले में भी इसे ग्राहक पसंद करेंगे | सैफ ने इसका प्रयोग भी किया है | आलू मसाला और पनीर मसाला दो प्रकार के दोसे चटनी और सांबर के साथ उपलब्ध कराये जायेंगे | दोनों प्रकार के दोसे साउथ इंडियन ब्रेक फ़ास्ट पसंद करने वालों के लिए बेहद खास होंगे | सिर्फ लॉक डाउन खुलने का आपको इंतज़ार करना होगा |