Site icon News Today Chhattisgarh

Today’s Recipe : सेब के छिलके को वेस्ट समझ के न फेंके, बना लें इससे स्वादिष्ट चटनी, यहां देखें रेसिपी…

सेब एक ऐसा फल है जिसमें कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसे सुपर फ्रूट भी कह सकते हैं. अक्सर लोग सेब को छीलकर खाते हैं, और उसके छिलके वेस्ट समझकर कूड़े में दाल देते हैं. लेकिन आज हम आपको सेब के छिलकों से टेस्टी और हेल्दी चटनी बनाने के विधि बताने वाले हैं. जिसे जानने के बाद आप इन्हें फेंकने से पहले एक बार जरूर सोचेंगे. बस इस बात का ध्यान रखें कि आप सेब खाने के पहले अच्छे से धो लें. अगर छीलकर ही खाना है तो आप उसके छिलके का सदुपयोग करें और इसके टेस्टी चटनी बना लें. ये खाने में बहुत ही लजीज होती है और बनाने में भी बहुत आसान. आइए जानते हैं सेब के छिलके की चटनी बनाने की रेसिपी.

सामग्री
सेब का छिलके – 1 कप
लहसुन कलियां – 3-4
हरी मिर्च – 2
टमाटर कटा – 1
नींबू – 1
तेल – 1 टेबलस्पून
अदरक – 1 इंच टुकड़ा
नमक – स्वादानुसार

विधि

Exit mobile version