Google पर भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो घर से उठा ले जाएगी पुलिस…

0
35

Google: आज के समय में इंटरनेट हमारी ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. आजकल लोगों को कोई भी सवाल होता है तो वह गूगल से पूछ लेते हैं और उन्हें उनका जवाब मिल जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गूगल पर कुछ चीज़ें सर्च करना आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है? जी हां, कुछ विषय ऐसे हैं जिन्हें अगर आप गूगल पर बार-बार या गलती से भी सर्च करते हैं तो वो आपको कानूनी पचड़े में फंसा सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल पर आपकी हर एक गतिविधि को ट्रैक किया जाता है. आपकी सर्च हिस्ट्री, लोकेशन, ब्राउज़िंग पैटर्न—सबकुछ रिकॉर्ड किया जाता है. सुरक्षा एजेंसियां समय-समय पर इन डेटा का विश्लेषण करती हैं खासकर तब जब कोई व्यक्ति संदिग्ध गतिविधि करता हुआ नजर आता है.

अगर कोई व्यक्ति गूगल पर बम या हथियार बनाने की जानकारी खोजता है तो यह एक बड़ा अपराध माना जाता है. इसी तरह, अगर आप ड्रग्स की ऑनलाइन उपलब्धता, डार्क वेब एक्सेस, बच्चों से जुड़ा आपत्तिजनक कंटेंट या किसी तरह की आतंकी गतिविधियों से जुड़ी जानकारियां सर्च करते हैं तो आपको सीधा जेल पहुंचा सकती है.

कई बार लोग केवल उत्सुकता या मज़ाक में ऐसी चीजें सर्च कर लेते हैं लेकिन सुरक्षा एजेंसियां इसे गंभीरता से लेती हैं. साइबर क्राइम सेल इस तरह के मामलों को मॉनिटर करता है और जरूरत पड़ने पर पुलिस आपके घर तक भी पहुंच सकती है.

भारत में IT Act 2000 और अन्य साइबर लॉज़ के तहत ऐसे अपराधों पर सख्त सजा का प्रावधान है. कुछ मामलों में बिना चेतावनी दिए भी गिरफ्तारी हो सकती है. इसलिए ज़रूरी है कि गूगल या किसी भी सर्च इंजन का इस्तेमाल सोच-समझकर किया जाए. इसीलिए हमेशा कहा जाता है कि गूगल पर कभी भी गलत चीजों को सर्च करना भारी पड़ सकता है.