वॉशिंगटन डीसी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी दोस्ती को दोहराते हुए कहा कि भारत और अमेरिका के रिश्ते बेहद मजबूत और खास हैं। मीडिया से बातचीत में ट्रंप ने कहा, “मैं हमेशा मोदी जी का दोस्त रहूंगा, वो एक महान प्रधानमंत्री हैं।”
हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इस समय उन्हें मोदी सरकार की कुछ नीतियों से नाराज़गी है, लेकिन इससे दोनों देशों के रिश्तों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
रूस से तेल खरीद पर जताई नाराजगी
ट्रंप ने साफ कहा कि उन्हें निराशा हुई है कि भारत रूस से बड़ी मात्रा में तेल खरीद रहा है। उन्होंने बताया कि इसी कारण भारत पर 50% टैरिफ लगाया गया है। बावजूद इसके, उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी प्रधानमंत्री मोदी से व्यक्तिगत दोस्ती बरकरार है। हाल ही में दोनों नेताओं की व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में मुलाकात भी हुई थी।
व्यापार वार्ता और वैश्विक सहयोग पर चर्चा
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत के साथ चल रही व्यापार वार्ता सकारात्मक दिशा में बढ़ रही है और अमेरिका निष्पक्ष व लाभकारी सौदे करने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही, उन्होंने यूरोपीय यूनियन द्वारा गूगल समेत बड़ी अमेरिकी कंपनियों पर लगाए गए भारी जुर्मानों पर नाराजगी जताई और कहा कि ऐसे कदम अंतरराष्ट्रीय सहयोग को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
ट्रंप के इस बयान से साफ है कि भारत-अमेरिका रिश्तों में फिलहाल कुछ मतभेद जरूर हैं, लेकिन दोनों देशों के बीच मजबूत साझेदारी और मोदी-ट्रंप की निजी दोस्ती भविष्य में रिश्तों को और मजबूती देने में अहम भूमिका निभाएगी।
