ट्रंप पर फिर हत्या की कोशिश: जानलेवा हमले में बचे बाल-बाल, एके-47 जैसी बंदूक से चली गोली, एक गिरफ्तार

0
56

Donald Trump News: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति सुरक्षित हैं। फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच स्थित गोल्फ कोर्स में ट्रंप के गोल्फ खेलने के दौरान फायरिंग की घटना हुई थी, जिसके बाद सीक्रेट सर्विस को गोली चलानी पड़ी। रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति सुरक्षित हैं। एफबीआई ने कहा है कि वह मामले की जांच कर रही है कि क्या ये रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की हत्या की कोशिश थी।

रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप को निशाना बनाने वाले अज्ञात बंदूकधारी ने घटनास्थल वाली जगह पर ही बंदूक छोड़ दिया और एसयूवी में फरार हो गया। हालांकि फ्लोरिडा के पड़ोसी काउंटी से पुलिस ने उसे कस्टडी में ले लिया। हालांकि अधिकारियों ने फायरिंग की घटना से जुड़ी जानकारियां साझा नहीं की हैं। पुलिस ने कहा है कि हमलावर के पास एके-47 की तरह दिखने वाली बंदूक बरामद कर ली गई है। और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

हालांकि सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने कहा है कि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पूर्व राष्ट्रपति पर कथित गोलीबारी की गई थी या नहीं। सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों की मानें तो ट्रंप पूरी तरह सुरक्षित हैं। एफबीआई ने अपने एक बयान में कहा कि एजेंसी ने वेस्ट पाम बीच फ्लोरिडा को जवाब दिया है। और बताया है कि वह इस घटना की जांच कर रही है। एजेंसी ने कहा कि यह मामला ट्रंप की हत्या की कोशिश का प्रतीत होता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक संदिग्ध के पास एक स्कोप वाली एके-47 राइफल और एक गो-प्रो कैमरा भी था। बंदूकधारी ट्रंप से लगभग 300-500 (275 से 450 मीटर) गज की दूरी पर था। सीक्रेट सर्विस ने संदिग्ध पर हमला किया और चार राउंड फायरिंग की। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि हमलावर ने फायरिंग की थी, या नहीं।