
अमेरिका। पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump ने संयुक्त राष्ट्र में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके खिलाफ वहां साजिश की गई। ट्रंप ने बताया कि जब वे अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ यूएन पहुंचे, तो उन्हें तीन अलग-अलग घटनाओं में गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
ट्रंप ने बताया कि पहली घटना तब हुई जब वे एस्केलेटर से जा रहे थे और अचानक रुक गया। उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने रेलिंग नहीं पकड़ी होती, तो वे और उनकी पत्नी सीधे गिर सकते थे। दूसरी समस्या तब आई जब उन्हें भाषण देना था, लेकिन टेलीप्रॉप्टर काम नहीं कर रहा था। उन्होंने लगभग 15 मिनट तक बिना टेलीप्रॉप्टर के भाषण दिया, फिर दूसरी मशीन शुरू हुई। तीसरी घटना में ट्रंप ने कहा कि उनका भाषण हॉल में सुनाई नहीं दे रहा था और केवल वही लोग सुन पाए जिन्होंने ट्रांसलेशन वाले इयरफोन लगाए थे, जिसमें उनकी पत्नी भी शामिल थी।
इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए ट्रंप ने कहा कि CCTV फुटेज की मदद से घटनाओं की विस्तार से जांच की जाए और जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि ये मामूली गलती नहीं बल्कि जानबूझकर की गई कार्रवाई थी। ट्रंप ने इस संदर्भ में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव को पत्र लिखकर स्थिति स्पष्ट करने की योजना भी बनाई है।
ट्रंप के इन आरोपों ने वैश्विक मीडिया और राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। अब यह देखना होगा कि संयुक्त राष्ट्र प्रशासन इस मामले में कैसे जवाब देता है और क्या ट्रंप की मांग के अनुसार पूरी जांच होती है।