बड़ी खबर : 25 मई से घरेलू उड़ाने शुरू , देशभर में एयरपोर्ट पर लौटेगी रौनक , पूरी सुरक्षा के साथ हवाई सफर की शुरआत , उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी का ऐलान 

0
6

दिल्ली वेब डेस्क / 25 मई से देशभर में घरेलू उड़ाने शुरू हो जाएगी | केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने ऐलान कर कहा है कि हवाई सफर शुरू करने के लिए सभी विमानन कंपनियों और DGCA को सूचना भेज दी गई है | उनके मुताबिक एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भी इसकी जानकारी दी गई है | उम्मीद की जा रही है कि गुरुवार से ही ज्यादातर विमानन कंपनियां टिकट बुकिंग शुरू कर देगी | 

हालांकि यात्रा से पूर्व एयरपोर्ट पर प्रत्येक यात्री की कोरोना जांच होगी | उसे मेडिकल गाइडलाइन का पालन करना जरुरी होगा | अन्यथा उन्हें यात्रा से रोक दिया जायेगा | सरकार की ओर से धीरे-धीरे ज्यादातर पाबंदियां खत्म की जा रही है | इससे पहले रेलवे ने मंगलवार को 200 नॉन-एसी ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है | ये ट्रेनें 1 जून से टाइम टेबल के अनुसार प्रतिदिन चलेंगी |