बुलेट पर खतरनाक स्टंट करना इन दो लड़कियों को पड़ा भारी, वीडियों वायरल होने के बाद पुलिस ने काटा ‘पापा की परियों’ का चालान, देखे वीडियों 

0
9

गाजियाबाद /   दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल हो रहा है |  इस स्टंट को लड़के नहीं, बल्कि लड़कियां कर रही हैं |  खतरनाक स्टंट के इस वीडियो में एक लड़की बुलेट चला रही है |  बुलेट चला रही लड़की के कंधे पर एक और लड़की बैठी है |  बाइक पर गाजिबायाद का नंबर रजिस्टर्ड है |  वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस वीडियो के बारे में जानकारी कर रही है। लोकेशन के हिसाब से पुलिस को अंदेशा है कि वीडियो गोविंदपुरम क्षेत्र में बनाया गया है। बाइक नंबर के आधार पर उसके मालिक के बारे में जानकारी की जा रही है।  

दरसअल, बाइक गाजियाबाद के नंबर की है |  12 सेकंड के वायरल वीडियो में एक लड़की बुलेट बाइक चला रही है |   जबकि दूसरी लड़की उसके कंधे पर बैठी है |  दोनों लड़कियों ने रेड कलर की टीशर्ट और ब्लू जींस पहनी है |  कंधे पर बैठी लड़की ने पीली कैप भी लगाई हुई है |  स्टंट के दौरान दोनों ने हेलमेट भी नहीं लगाया हुआ है  |  वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जिस रोड पर स्टंट किया जा रहा है वहां से आम लोग भी गुजर रहे हैं |  फिर भी ये लड़िकयां बेखौफ होकर स्टंट कर रही हैं |  वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद गाजिबायाद पुलिस ने कार्रवाई की है |  पुलिस ने बाइक का 11 हजार रुपये का चालान काटा है |  गाजियाबाद पुलिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी है | पुलिस ने ट्वीट कर कहा, “तत्काल कार्रवाई अमल में लाते हुए उपरोक्त वाहन का 11000 का चालान किया गया |  ट्रैफिक नियमों का पालन करें अपनी और दूसरों की जान को खतरे में न डालें.

ये भी पढ़े : परिवहन विभाग का निर्देश :  इस राज्य में ऑटो, बस समेत पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अन्य वाहनों में अश्लील गाना बजाया तो खैर नहीं, सरकार रद्द कर देगी आपकी गाड़ी का परमिट, होगी कानूनी कार्रवाई