दिल्ली / रांची / कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर आज नई मुसीबत आन पड़ी। दरअसल , छापेमारी के दौरान बंगले में दस्तक देते ही एक कोयला कारोबारी ने ED की टीम पर अपने पालतू कुत्ते छोड़ दिए। इन कुत्तो ने कभी झपट कर तो कभी भौंक कर ED की टीम को खदेड़ने का भरपूर प्रयास किया। इस बीच सुरक्षाबलों ने कुत्तो को खदेड़ कर अफसरों को इस बंगले में सुरक्षित रूप से दाखिल होने में मदद की। दिलचस्प बात यह है, कि कुत्तों को आगे कर देने से ED की टीम भांप गई, कि सही वक्त पर उसने इस ठिकाने पर दबिश दी है। दरअसल, इस बंगले में दाखिल होने के बाद ED की टीम को करोडो की नगदी और सोने चांदी के जेवरात जप्त करने में बड़ी कामयाबी मिली है। आमतौर पर छापेमारी के दौरान एजेंसी को लोगों के विरोध और कई मौको पर धक्का मुक्की का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस बार अफसरों का सामना खूंखार किस्म के कुत्तो से हुआ था। विदेश नस्ल के इन कुत्तो को काबू में करने के बाद सुरक्षाबलों ने एल.बी सिंह के ठिकानो पर मोर्चा ले लिया। छापेमारी अभी भी जारी बताई जा रही है।

झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला माफिया नेटवर्क के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई की है. दोनों ही राज्यों में आज तड़के सुबह 40 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी कर अवैध कोयला खनन, चोरी और तस्करी के मामलों की जांच की जा रही है. इस कार्रवाई में एल.बी. सिंह सहित कई बड़े नाम शामिल हैं. हालांकि सिंह की एक हरकत ने अधिकारियों को परेशानी में डाल दिया. ईडी के अधिकारी जैसे ही घर में घुसने वाले थे. एलबी सिंह ने अपने पालतू कुत्तों को खोल दिया. इससे अधिकारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है.धनबाद के बड़े कोयला व्यवसायी एल.बी. सिंह और उनके भाई कुंभनाथ सिंह के ठिकानों पर आज शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने व्यापक छापेमारी की है. ईडी की टीमें सरायढेला के देवबिला स्थित आवास, बैंक मोड़ के शांति भवन, निरसा के टालडांगा में बिनोद महतो के ठिकाने तथा भूली में सन्नी केशरी के स्थान सहित करीब आधा दर्जन लोकेशन पर पहुंची हैं. ईडी के अफसरों को घर में घुसने से रोकने के लिए एलबी सिंह ने अपने पालतू कुत्तों को खोल दिया था. कुत्ते एलबी सिंह के आवासीय परिसर में घूम रहे थे और ईडी के अफसरों को घर में घुसने से रोके हुए थे. अधिकारी जैसे ही घर के अंदर जाने की कोशिश करते कुत्ते भौंकना शुरू कर देते. हालांकि बाद में अधिकारी घर के अंदर जाने में सफल रहे. ईडी ने अपनी इस छापेमारी में भारी मात्रा में कैश और सोना चांदी भी बरामद किया है. 100 से ज़्यादा ED अधिकारी और स्टाफ कोयला माफिया के खिलाफ सर्च कर रहे हैं. सर्च ऑपरेशन सुबह करीब 6 बजे शुरू हुआ था.

जानकारी के मुताबिक, इस इलाके में ED पिछले दो हफ़्तों से सक्रिय है। बताया जाता है, कि एल.बी. सिंह के ठिकानों पर 10 दिन पहले भी छापेमारी हुई थी।दोनों भाई कोयला आउटसोर्सिंग कंपनी के मालिक हैं और हाल के दिनों में सामने आए कोयला स्कैन से जुड़े मामलों की जांच के क्रम में यह कार्रवाई की जा रही है. करीब 10 वर्ष पूर्व बीसीसीएल में टेंडर घोटाला मामले में CBI ने एल.बी. सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की थी. उस दौरान छापेमारी के वक्त एल.बी. सिंह द्वारा CBI टीम पर फायरिंग भी किए जाने की घटना सामने आई थी. ईडी की ताजा कार्रवाई से कोयला कारोबार से जुड़े अन्य लोगों में भी हलचल मची हुई है. जांच एजेंसी अभी सभी स्थानों से दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है.

झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय के हाथों नोटों की गड्डियां और करोड़ों रुपये के गहने लगे. ईडी की इस संयुक्त कार्रवाई को कोयला माफिया नेटवर्क पर बड़ी चोट माना जा रहा है. जिससे कोयला माफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है. ईडी ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा और कोलकाता जिलों में 24 परिसरों में अवैध कोयला खनन, अवैध परिवहन और कोयले के भंडारण मामले के संबंध में तलाशी ली। उधर, झारखंड में भी ईडी ने 18 जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। मिली जानकारी के अनुसार, ये छापामारी कोयला चोरी और स्मगलिंग के कई बड़े मामलों से जुड़ी हुई है, जिसमें अनिल गोयल, संजय उद्योग, एलबी सिंह और अमर मंडल के मामले शामिल हैं। एजेंसी के सूत्र बताते हैं, कि जांच के शुरुआती चरण में ही काफी महत्वपूर्ण सबूतों और इलेक्ट्रोनिक एविडेंस को कई लोकेशन से इकठ्ठा किए गए हैं. इसके आधार पर अब जांच प्रकिया को आगे बढ़ाया जायेगा. जांच एजेंसी के अनुसार, आने वाले दिनों में इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं.

ED की टीम ने झारखंड और पश्चिम बंगाल के कोयला माफियाओं के तीन दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापे मारे हैं. झारखंड की कोयला राजधानी धनबाद में भी एक्शन लिया गया है. इससे कोयला माफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है. छापे में बड़ी मात्रा में नकदी और आभूषण बरामद हुए हैं. शुरुआती जानकारी के अनुसार, नरेंद्र खरका, अनिल गोयल, युधिष्ठिर घोष, कृष्ण मुरारी कयाल और अन्य के ठिकानों पर शुक्रवार सुबह से ED की छापेमारी चल रही है। बंगाल में रेड के दौरान भारी मात्रा में कैश एवं जेवरात बरामद हुए हैं। बता दें कि इन सभी मामलों को मिलाकर कोयले की बड़ी चोरी शामिल है, जिससे सरकार को सैकड़ों करोड़ का भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
