राजनीति में कुत्ते की एंट्री….

0
19

देश में कुत्ते के नाम पर नई राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसकी शुरुआत राजस्थान के अलवर से की है। बीजेपी सदन से लेकर सड़क तक कांग्रेस को घेर रही है। छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल भी यही राग अलाप रहे है,लेकिन अपने वक्तयों में उन्होंने कुत्ता शब्द बोलने से परहेज किया। हालाँकि इशारो पर किया गया उनका तंज बीजेपी को ना’गवार गुजर रहा है। उसका आरोप है कि सीएम जातिगत टिप्पणी कर एक ख़ास वर्ग की तुलना “कुत्ते” से कर रहे है। उधर बघेल पलटवार कर अब भी अपने तंज पर कायम है। फिलहाल सीएम के वक्तयों से राजनीति गरमाई हुई है। पेश है,वरिष्ठ पत्रकार सुनील नामदेव की विशेष रिपोर्ट….