नई दिल्ली / कोविड सेंटर में भर्ती मरीज कोरोना के संक्रमण से तनाव में है | उन्हें दवाईयां और देखभाल के साथ साथ तनाव मुक्त करने के लिए भी डॉक्टर कड़ी मशक्कत कर रहे है | एक ऐसा ही मामला असम से सामने आया है | यहाँ मरीजों के चेहरे में मुस्कान बिखेरने के लिए डॉक्टर साहब को घुंघरू डांस करना पड़ा | उनका ये हुनर भी इन दिनों चर्चा में है | आमतौर पर डॉक्टर साहब अपने इलाज को लेकर जाने पहचाने जाने है | लेकिन आज कल इंटरनेट उनका यह शानदार वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में PPE किट और मास्क पहन कर डॉक्टर साहब फिल्म ‘वॉर के गाने ‘घुंघरू’ पर डांस करते हुए नजर आ रहे है। यह वीडियो असम के सिलचर में रहने वाले डॉक्टर अनूप सेनापति का है। उनके इस वीडियो को ट्विटर पर डॉ. सैयद फैजान अहमद नाम के यूजर ने पोस्ट किया है, वे डॉ. अहमद के सहयोगी और ईएनटी सर्जन हैं।
कोविड – 19 से बचाव के सभी महत्वपूर्ण सुरक्षात्मक उपकरण पहने डॉक्टर अनूप बेहतरीन डांस कर रहे हैं। उन्हें डांस करते देख कोविड रोगियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा | हालाँकि इस दौरान कई बार वे अपनी फेस शील्ड को भी ठीक करते हुए नजर आते हैं। डांस देखकर ऐसा लगता हे कि जैसे कोई प्रोफेशनल डांसर हो |