Site icon News Today Chhattisgarh

डॉक्टर हैरान, परिवार खुश, 10 साल के स्कूली छात्र से 13 साल की छात्रा प्रेग्नेंट, मेडिकल साइंस के दावों को लेकर छिड़ी बहस 

वेब डेस्क |रूस  में स्कूली छात्र-छात्रा के माँ – बाप बनने की खबर सुर्खियों में है | हालाँकि दोनों के परिजनों ने नए मेहमान की राह में कई रोड़ा नहीं अटकाया है | बल्कि लड़की की अच्छे तरीके से परवरिश की जा रही है | हालाँकि इस घटना के बाद बहस भी छिड़ गई है कि क्या कोई 10 साल का बच्चा बाप बन सकता है? क्या कोई लड़की सिर्फ 13 साल की उम्र में मां बन सकती हैं? 

इस घटना पर पहले तो लोगों ने यकीन नहीं किया, लेकिन जब स्कूल प्रशासन और डॉक्टरो ने इसकी पुष्टि की तो लोगों को भरोसा हुआ | दावा किया जा रहा है कि साइबेरिया में 10 साल के लड़के ने 13 साल की एक लड़की को प्रेग्नेंट कर दिया. दोनों बच्चों ने अपने मां-बाप की इजाजत से रूस के एक टीवी चैनल पर अपनी पूरी कहानी सुनाई | उन्होंने प्यार के किस्से सुनाकर लोगों का मनोरंजन भी किया | 

अलग-अलग स्कूल में पढ़ने वाले दोनों बच्चे हैं, 13 साल के दारिया और 10 साल के इवान की दोस्ती एक साल पहले हुई थी | उन्होंने टीवी शो पर बताया कि इनकी मुलाकात किसी दोस्त ने कराई थी. इसके बाद वो एक दूसरे को डेट करने लगे. फ़िलहाल दारिया 8 हफ्ते से प्रेग्नेंट है. लड़की का कहना है कि उनकी मां उन्हें सपोर्ट कर रही है और उनके परिवारवालों को बेसब्री से बच्चे का इंतज़ार है. टीवी शो में दारिया की मां भी आई थी. उन्होंने कहा कि प्रेग्नेंट होने के बाद उनकी बेटी ने 10 साल के उस लड़के के साथ दोस्ती की सारी कहानी बताई | 

उधर इस घटना के बाद रूस में बच्चों के माँ – बाप बनने को लेकर बहस छिड़ गई है | मेडिकल साइंस का दावा है कि 10 साल का कोई लड़का पिता नहीं बन सकता है. रूस के मशहूर डॉक्टर स्कोरोबोगैटोव का कहना है कि दोनों बच्चों में मां-बाप बनने की क्षमता है. लेकिन ज्यादातर डॉक्टर ये मानने को तैयार नहीं हैं कि लड़के – लड़की की उम्र में मात्र तीन साल का अंतर है | वे दोनों की उम्र अधिक आंक रहे है |

Exit mobile version