हैदराबाद में डॉक्टर की रेप-हत्या मामला : पुलिस ने बताई हैवानियत की कहानी , गिरफ्त में 4 आरोपी , गैंगरेप की पुष्टि | 

0
18

न्यूज डेस्क / सालों पुराने निर्भया कांड की खौफनाक यादें फिर से ताजा तब हो गई जब हैदराबाद में एक महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप की घटना सामने आयी | तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक 27 वर्षिय महिला डॉक्टर को गैगरेप के बाद जलाकर मार दिया गया | पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है | उक्त मामले में पुलिस ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये बताया कि कैसे महिला डॉक्टर को मारा गया |  पहले जब पुलिस को घटना का पता चला तो सिर्फ अंदाजा लगाया जा रहा था कि महिला के साथ बलात्कार हुआ है | पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने युवती के साथ पहले गैंगरेप किया और बाद में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को पेट्रोल डालकर जला दिया | 

पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान मोहम्मद आरिफ, नवीन, चिंताकुंता केशावुलु और शिवा के रूप में हुई है | पुलिस ने इस बात की भी पुष्टि की है कि आरोपियों ने अपराध को अंजाम देने के दौरान शराब पी रखी थी |  इस घटना का मुख्य आरोपी आरिफ है | पुलिस ने बताया कि चारों लड़के टोल प्लाजा पर खड़े थे | उसी दौरान दरिंदों ने डॉक्टर को पार्किंग के पास देखा था और फिर शराब पीते हुए गैंगरेप का प्लान बनाया | नवीन नाम के लड़के ने महिला डॉक्टर की स्कूटी को पंक्चर कर दिया था | रात 9.18 बजे के करीब महिला डॉक्टर अपनी स्कूटी लेने पहुंचीं | लेकिन गाड़ी पंक्चर थी तो आरिफ ने मदद करने के लिए हाथ बढ़ाया | शिवा नाम का लड़का स्कूटी लेकर गया और बताया कि दुकान बंद हो चुकी है | इसके बाद इन दरिंदों ने महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप किया | 

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने घटना को अंजाम देते हुए लड़की के मुंह और नाक को कसकर दबा रखा ताकि बाहर आवाज न जा सके और इसकी वजह से दम घूटने से लड़की की मौत हो गई | पुलिस ने बताया कि गैंगरेप और लड़की हत्या के बाद आरोपियों ने पेट्रोल खरीदा और फिर जला दिया | बता दें कि गुरुवार सुबह हैदराबाद-बेंगलुरु हाइवे पर एक अधजली लाश मिली थी | लाश मिलने के बाद माना जा रहा था कि 26 साल की महिला डॉक्टार के साथ रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई |