डॉक्टर या जल्लाद, डिलीवरी में बच्चे का सिर कटा, डॉक्टर सस्पेंड सदमे में परिवार, हैदराबाद की घटना | 

0
17

हैदराबाद / वेब डेस्क – पुरानी कहावत है, नीम हकीम खतरे जान | हैदराबाद डिवीजन के नागरकुरनूल जिले से आई खबर ने लोगो को हैरत में डाल दिया | लोगों का दिल उस समय दहल गया जब उन्होंने सुना कि नवजात बच्चे का डिलीवरी के समय सिर कट गया और धड़ माँ के गर्भ में ही छूट गया | ये दर्दनाक घटना है तेलगांना के नागरकुरनुल जिले के नादिमपल्ली गांव के 23 वर्षीय स्वाति नामक गर्भवती महिला के साथ हुई | बताया जाता है कि स्वाति को 18 दिसंबर को अछमपेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था | उनसे डॉक्टरों ने कहा था कि सामान्य डिलीवरी होगी | स्वाति के रिश्तेदारों ने भी कहा कि  डॉक्टरों ने उन्हें  कहा था कि सबकुछ सही होगा | स्वाति के साथ कोई मेडिकल समस्या नहीं है | लेकिन डिलेवरी के वक़्त उनके होश उड़ गए, जब पता पड़ा कि बच्चे का सिर और धड़ अलग हो गया |पीड़ित स्वाति ने बताया कि जब उसे एक अन्य अस्पताल पेटलाबुर्ज के डॉक्टरों ने उसे देखा तो मेरे पति और परिजनों के बताया गया कि अछमपेट अस्पताल में उनकी नॉर्मल डिलीवरी नहीं कराई गई थी | उनके मुताबिक सीजेरियन कराया जा रहा था तभी बच्चे का सिर कट गया | शेष धड़ अब भी गर्भवती स्वाति के शरीर में ही है, हैदराबाद के पेटलाबुर्ज अस्पताल के डॉक्टरो ने इसके बाद वापस ऑपरेशन करके उसके गर्भ से सिर कटे हुए बच्चे का धड़ निकाला | इस अस्पताल ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी |  इस घटना से नाराज़ स्वाति के रिश्तेदारों ने नागरकुरनूल जिले के अछमपेत अस्पताल में तोड़फोड़ की | फर्नीचर और कई सामान तोड़ दिए | नाराज़ परिजनों ने इसके बाद घटना की शिकायत जिलाधिकारी और जिले के मेडिकल हेल्थ अधिकारी से शिकायत की | मामले की गंभीरता को देखते हुए  तत्काल डॉक्टर सुधा रानी को सस्पेंड कर दिया गया है |प्रशासन ने मामले की जांच के लिए डॉक्टरों की एक कमेटी बनाई है |