छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस से डॉक्टर की मौत , मेकाहारा अस्पताल में चल रहा था इलाज

0
16

रायपुर : राजधानी रायपुर के सबसे बड़े सुपर स्पेस्यलिटी मेकाहारा हॉस्पिटल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक डॉक्टर की ब्लैक फंगस से मौत हो गई है।

कोरोन वायरस के बाद अब प्रदेश में ब्लैक फंगस का कहर गहराता दिख रहा है। शहर के पुलिस परिवार कल्याण चिकित्सालय के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर बीपी सोनकर की आज मेकाहारा में उपचार के दौरान ब्लैक फंगस से मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर बीपी सोनकर कुछ दिन पहले ही कोरोना से स्वस्थ्य हुए थे। जिसके बाद ब्लैक फंगस के चपेट में आ गए थे। बताया जा रहा है कि ब्लैक फंगस का असर उनके ब्रेन तक पहुंच गया था। जिसके बाद उनकी ऑपरेशन के बाद भी जान नहीं बच पाई।