आजकल ज्यादातर लोग सोशल मीडिया साइट्स जैसे Facebook और Instagram पर मौजूद हैं | साल 2010 में आया इंस्टाग्राम काफी फेमस प्लेटफॉर्म है | पूरी दुनिया में करोड़ों लोग इस प्लेटफोर्म का यूज कर रहे हैं | हम सभी अपनी photo और video इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं | बहुत सारे यूजर्स यहां हमेशा online रहते है | लेकिन क्या आप जानते हैं इंस्टाग्राम से आप पैसा भी कमा सकते हैं | क्रिकेटर विराट कोहली से लेकर अमिताभ बच्चन तक कई ऐसे सेलिब्रिटी हैं जो इंस्टाग्राम से लाखों रुपए कमाते हैं | इंस्टाग्राम बहुत सारी service देता है, जिनमे business account भी शामिल है |
आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप इंस्टाग्राम पर बिजनेस अकाउंट बना सकते हैं | और कैसे उससे अच्छा खासी कमाई कर सकते हैं | Instagram बिजनेस प्रोफाइल क्या है? Instagram बिल्कुल फ्री प्लेटफॉर्म है | आप यहां अपना business account बनाकर अपने instagram पेज पर ads लगा सकते है और उनसे पैसा कमा सकते है | इसके अलावा आपके followers कब कब online रहते है उनका देश और city कोन सा है इसके बारे में भी पता लग जाता है | आपकी कौन सी पोस्ट कितने लोगों ने देखी है और कितने impression आए है इसके बारे में भी आपको जानकारी मिल जाएगी | इससे आपका बिनेस बहुत improve हो सकता है | आप अपने इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट से पैसा कमा सकते हैं |
Instagram बिजनेस अकाउंट कैसे बनाएं?
1- सबसे पहले Instagram open करें | आपके सामने पेज खुलेगा जहां sign up करें या log in करें लिखा होगा |
2- यहां आपसे फोन नंबर और email मांगा जाएगा | आप डिटेल भर दें और next click करें |
3- अब आपसे नाम और password पूछेगा वो भरने के बाद next पर click करें |
4- अब आपको पेज खुलने पर दोस्तों की लिस्ट दिखेगी या तो आप उन्हें follow कीजिये यदि नहीं करना तो next पर click करें |
5- अब आपको Facebook से connect करने को कहेगा यदि आप करना चाहते है तो करें नहीं तो skip पर click कर दें |
6- उसके बाद फोटो add करने के लिए ऑप्शन आएगा | आप फोटो add कीजिये या skip पर click कर दीजिये |
7- अब login info को सेव करने के लिए बोलेगा आप सेव या skip पर click करें |
8- आपका Instagram account बन चूका है अब आपको इसे business account में बदलना है |
9- आपको यहां तीन बिंदु दिखेंगे उन पर click कीजिये |
10- उसके बाद switch to business account पर click कीजिये. उसके बाद continue पर click करें |
11- यहां अपने account की category चुनें और next click करें |
12- अपनी जानकारी देखें और next पर click करें |
13- अपना Facebook page चुनें या skip पर click करें |
14- अब go to profile पर click करें |
अब आपका account बिजनेस अकाउंट बन चुका है | इंस्टाग्राम पर business account बनाने के बाद आप इस पर traffic लाएं और अपने brand या product का promotion करें | इससे आपके बिजनेस को फायदा मिलेगा | आपके ज्यादा फॉलोअर्स होने पर कंपनी भी अपने एड के लिए आपको अप्रोच करेंगी |