नई दिल्ली / जॉब को लेकर हर किसी के सपने अलग-अलग होते हैं | हर कोई अच्छी सैलरी के साथ-साथ जॉब में थोड़ी मौज-मस्ती और आराम करना चाहता है | सवाल उठता है कि क्या ऐसा जॉब मिलना संभव है? कल्पना करिए कि आपको ऐसी जॉब जिसमें बिस्किट चखने के बदले 40 हजार लाख रूपये का सालाना पैकेज मिले तो आप क्या करेंगे? जी हां, स्कॉटलैंड की एक बिस्किट निर्माता कंपनी ‘बॉर्डर बिस्किट्स’ कुछ इसी तरह की जॉब ऑफर कर रही है | आपको बस बिस्किट का स्वाद लेना है |
कंपनी इसके लिए आपको 40 हजार पाउंड (40 लाख रूपए) सालाना देगी | कंपनी ने इस ऑफर के साथ इच्छुक लोगों से आवेदन मांगे हैं | एक मीडिया वेबसाइट के मुताबिक, बॉर्डर बिस्किट्स कंपनी अपने मास्टर बिस्किटर को बिस्किट चखने के लिए सालाना 40 लाख रुपए का पैकेज देगी | इसके अलावा साल में 35 दिनों की छुट्टिया भी मिलेंगी | बिस्किट तो रोज फ्री में खाने को मिलेंगे ही |
कंपनी के अनुसार, आवेदक को स्वाद और बिस्किट निर्माण की गहरी समझ होने के साथ ही नेतृत्व और संवाद कौशल में माहिर होना चाहिए | ग्राहकों से बेहतर संबंध कायम करने के दिलचस्प उपाय सुझाने वाले कैंडिडेट्स को प्राथमिकता दी जाएगी |
बॉर्डर बिस्किट्स’ के एमडी पॉल पार्किंस ने बताया, ”हम देश भर के लोगों को आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं और कुछ अच्छे कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.’ कंपनी में हेड ऑफ ब्रांड सूजी कारलॉ कहती हैं, ”कंपनी ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ स्वाद और गुणवत्ता के बिस्किट परोसने के लिए प्रतिबद्ध है | अपनी इसी प्रतिबद्धता पर अमल के लिए उसे नए ‘मास्टर बिस्किटर’ की दरकार है.”