IPL में आज चेन्नई सुपर किंग्स के लिए करो या मरो का मैच, मुंबई से मुकाबला, CSK के लिए जीत जरूरी, हारे तो प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद हो जायेगीं ख़त्म

0
7

IPL 2020 : चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल का 13वां सीजन लगभग खत्म हो चुका है। टीम को अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी के चारों मुकाबले बड़े नेट रनरेट के साथ जीतना पड़ेगा। इसके बाद भी टीम के लिए अगले दौर में पहुंचने के लिए किस्मत का साथ चाहिए होगा। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है और वो अब अपने बाकी के मुकाबले जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर रहना चाहेगी। ऐसे में आज दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले में कुछ ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

मुंबई इंडियंस

मुंबई की टीम नौ में से छह मुकाबले जीत चुकी है, हालांकि उसे पिछले मुकाबले में पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन बावजूद इसके यहां शायद ही कोई बड़ा बदलाव देखने को मिले।

संभावित एकादस:

रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह, नाथन कूल्टर-नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई की टीम में आज कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। टीम में युवाओं को आज मौके मिल सकते हैं। वहीं ड्वेन ब्रावो के बाहर होने की वजह से किसी विदेशी खिलाड़ी को भी मौका मिल सकता है।

संभावित एकादस:

फाफ डु प्लेसिस, शेन वाटसन, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, एन जगदीशन, रविंद्र जडेजा, जोश हेजलवुड, दीपक चाहर, शारदुल ठाकुर, इमरान ताहिर