स्टोन के साथ किडनी निकालने वाले डॉक्टरों से हो जाये सतर्क, मरीज को पता ही नहीं चला कि पथरी के साथ किडनी पर भी हाथ साफ कर दिया डॉक्टर ने, फूटा राज तो अस्पताल में मचा हंगामा, डॉक्टर फरार, जाँच में जुटी पुलिस

0
18

पटना / लोगों में स्टोन या पथरी की बीमारी आम है | इससे निजात पाने के लिए एलोपैथी और होम्योपैथी के कई नुस्खे आजमाए जाते है | लेकिन एक डॉक्टर साहब पथरी से किडनी का रिश्ता जोड़कर मरीजों को अक्सर धमकाया करते थे | कई बार किडनी इन्फेक्शन को लेकर मरीज को इतना डरा देते थे कि वो किडनी निकालने के लिए तैयार हो जाता था | जबकि इसकी जरुरत ही नहीं होती | फिर इस किडनी को डॉक्टर साहब क्या करते ? यह राज ही रहता | आमतौर पर ख़राब किडनी को निकालने के लिए मरीजों और उनके परिजनों को विश्वास में लिया जाता है | लेकिन डॉक्टर साहब अक्सर इस तरह की प्रक्रिया को अपनाने से भी बचते | मामला बिहार की राजधानी पटना के एक निजी नर्सिंग होम का है |

यहाँ किडनी रैकेट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा कि इलाज के लिए आए एक मरीज के पेट में सामान्य स्टोन था | इस मरीज ने इसे निकालने की सहमति दी थी | लेकिन ऑपरेशन करने के दौरान डॉक्टरों ने उसकी किडनी भी निकाल ली। इस बारे में ना तो मरीज को बताया गया और ना ही उसके परिजनों को |

बताया जाता है कि किसी व्यक्ति ने अस्पताल में किडनी के लिए संपर्क किया था | किसी मरीज के जरिये पीड़ित शख्स को उसकी किडनी निकाले जाने की खबर लगी तो उसने फ़ौरन अपना टेस्ट करवाया | इसी अस्पताल में पता पड़ा कि उसकी एक किडनी गायब है | इसके बाद मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उधर विवाद बढ़ने पर नर्सिंग होम का स्टाफ मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला।

यह मामला पटना के कंकड़बाग के नर्सिंग होम का है | कंकड़बाग के रोड नंबर 11 पर स्थित इस नर्सिंग होम में चार दिन पहले एक युवक बेगूसराय से आया था | पेट में दर्द के बाद जाँच में उसे पथरी के होने की जानकारी दी गई | डॉक्टरों ने बताया कि यहां भर्तीकर उसका इलाज किया जायेगा | बताया जाता है कि डॉक्टरों ने स्टोन को ऑपरेशन करके निकाला | लेकिन ऑपरेशन के पहले और बाद में परिजनों को किडनी के बारे में कोई सूचना नहीं दी | पता चला कि डॉक्टरों ने मरीज की किडनी भी निकाल दी है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी है |