इग्नू से करें पत्रकारिता में एमए, रोजगारपरक है डिग्री, विदेशी छात्रों को भी मिलेगी जल्द कोर्स की सुविधा…

0
4

नई दिल्ली:- जनवरी 2022 सत्र से पत्रकारिता और जनसंचार कार्यक्रम में एमए का पाठ्यक्रम इग्नू ने ऑनलाइन शुरू कर दिया है. ज़ल्दी ही इसे अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। इग्नू के कुलपति प्रो.नागेश्वर राव ने कहा कि इग्नू से पत्रकारिता शिक्षा की गुणवत्ता ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए समान अवसर प्रदान किए हैं। मास कम्युनिकेशन से एमए ऑनलाइन कार्यक्रम भविष्यवादी है और इसमें पत्रकारिता और जन संचार के सभी प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं। अंग्रेजी के अलावा, विश्वविद्यालय क्षेत्रीय भाषाओं जैसे हिंदी और अन्य भाषाओं में भी यह लांच किया जाएगा। 

इग्नू से प्राप्त जानकारी के अनुसार एमजेएमसी कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी अभ्यर्थी संबंधित लिंक https://majmc.ignouonline.ac.in/ के माध्यम से जान सकते हैं और https://ignouiop.samarth.edu.in/ इसके माध्यम से इस कोर्स में ऑनलाइन दाखिला भी ले सकते हैं।