दो दिल एक जान है हम, दो युवतियों की दोस्ती की दास्तान से परिजन और पुलिस हैरत में, एक के परिजनों ने डांटा तो दूसरी युवती भी अपनी सहेली के साथ घर से भागी, कड़ी मशक्क्त के बाद दूसरी सहेली के घर से बरामद

0
6

शाहजहांपुर / दो दिल एक जान जैसे जुमलों पर कई फिल्मे बन चुकी है | सामाजिक हकीकत को जाहिर करती इन फिल्मों की दास्तान अभी भी देखने को मिल रही है | दोस्ती निभाने के कई किस्से आपने देखे और सुने होंगे | लेकिन लड़कों के, लड़कियां शायद ही ऐसे दौर से गुजरती है | शाहजहांपुर में दो सहेलियों ने दोस्ती निभाने के लिए जो किया, वह उनके परिजनों और पुलिस के लिए हैरान कर देने वाला था | फिलहाल घर से लापता हुई दोनों सहेलियों को उनकी एक अन्य सहेली के घर से बरामद करने के बाद पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली है |

दरअसल, थाना सदर बाजार क्षेत्र में निवासरत एक परिवार ने थाने पर शिकायत देकर अपनी लापता बेटी की खोजबीन को लेकर पुलिस से गुहार लगाई थी | उन्होंने बताया था कि पारिवारिक कारणों से उन्होंने अपनी बेटी को फटकार लगाई थी | इस घटना के कुछ घंटों के बाद ही नाराज बेटी घर से नौ दो ग्यारह हो गई | पूछताछ करने पर पता पड़ा कि उसकी अभिन्न सहेली भी घर से गायब है | महज मां- बाप की फटकार से दोस्ती निभाने के लिए दूसरी युवती अपने घर से नदारद थी | पुलिस ने जब दोनों लड़कियों की दास्तान सुनी तो वो भी हैरान रह गई |

बताया जा रहा है कि 20 नवंबर को दो युवतियां घर से लापता हो गई थीं | दोनों की शिकायत 22 नवंबर को थाने पर मिली थी | उसके बाद पुलिस लगातार उनका पीछा करती रही | आखिरकार कड़ी मशक्क्त के बाद दोनों को बनारस में उनकी एक परिचित सहेली के घर से बरामद कर लिया गया है | पूछताछ में युवती ने बताया कि किसी बात को लेकर परिजन ने फटकार लगा दी थी | इस बात से नाराज होकर वो घर से चली गई थी | साथ में उसकी सहेली भी थी | फिलहाल पुलिस उनसे और पूछताछ कर रही है |

ये भी पढ़े : दिल्ली में बवाल, किसान आंदोलन हुआ उग्र, अंबाला-पटियाला बॉर्डर पर पुलिस ने किया बल प्रयोग, किसानों ने तोड़ी बैरिकेडिंग, RAF को बुलाया गया, ड्रोन से निगरानी, किसने भड़काई हिंसा ? जांच में जुटी पुलिस  

इस मामले पर एसपी एस आनंद ने न्यूज़ टुडे को बताया कि पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दोनों युवतियों की लोकेशन ली थी | उनके मुताबिक पहले दोनों के लखनऊ में होने का पता चला | उन्हें लेने पुलिस रवाना हुई लेकिन उसके बाद लोकेशन मोबाइल बन्द होने की वजह से ट्रेस नहीं हो पाई | उन्होंने बताया कि फिर उनकी लेकेशन उन्नाव में मिली | पुलिस उन्नाव पहुंची लेकिन इसी बीच दोनों युवतियों की लोकेशन के आधार पर पुलिस उनका पीछा करती रही और आखिरकार पुलिस ने दोनों युवतियों को बनारस से बरामद कर लिया | उसके बाद पुलिस दोनों युवतियों को शाहजहांपुर लेकर आई है | पूछताछ के बाद दोनों युवतियों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है |