
रायपुर | डीकेएस घोटाले मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता को बड़ी राहत मिली है । कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है । 6 नवंबर को मामले की अगली सुनवाई होगी । बता दें कि पुनीत गुप्ता को हाईकोर्ट से जमानत मिली हुई है । अब निचली अदालत से भी उन्हें राहत मिल गई है । गुरुवार को पुलिस ने रायपुर कोर्ट में चालान पेश किया । जिसमें सुनवाई के बाद उन्हें जमानत मिल गई । साथ ही पीएनबी के जीएम राजीव खेड़ा और एजीएम सुनील अग्रवाल को भी कोर्ट से राहत मिली है । अदालत ने तीनों आरोपियों की ओर से 2 लाख के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है |
50 करोड़ से अधिक के घोटाला मामले में गुरुवार को कोर्ट में पुनीत गुप्ता के साथ पीएनबी के जीएम, डीजीएम पेश हुए । पुलिस एसीजीएम पंकज आलोक तिर्की की कोर्ट में चालान पेश की । डीकेएस घोटाला मामले में आरोपी माने जा रहे डॉ. पुनीत गुप्ता, पीएनबी के जीएम राजीव खेड़ा और पीएनबी के डीजीएम सुनील अग्रवाल के खिलाफ पूरक चालान पेश किया गया ।