रायपुर / रायपुर के डीकेएस अस्पताल में डाक्टरों की लापरवाही से एक मरीज की जान चली गई | जानकारी के मुताबिक अस्पताल में ट्रांसजेंडर ने 15 दिन पहले ऑपरेशन के जरिए लिंगपरिवर्तन कराया था | जिसकी इलाज के बाद मौत हो गई। दरअसल ऑपरेशन के बाद पता चला कि डॉक्टर पेशाब की नली निकालना ही भूल गए थे | मौत के बाद गुस्साएं परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है | परिजनों ने डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम कराने की मांग पर अड़े हुए है |
परिजनों ने आरोप लगाया है कि जेंडर परिवर्तन कटाने के लिए उन्होंने मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया था | उनका आरोप है कि डाक्टरों ने ऑपरेशन तो कर दिया , लेकिन ऑपरेशन के बाद पेशाब नली निकालना ही भूल गए | लिहाजा अंदरूनी यूरिन रिसाव के कारण इंफेक्शन फ़ैल गया | जिसके बाद मरीज का दोबारा ऑपरेशन किया गया , लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई | मामले की जानकारी लगते ही ट्रांसजेंडर भी वहां पहुँच गए , और मामले को गंभीर बताते हुए जांच और मुआवजे की मांग कर रहे है | पुलिस ने फ़िलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है |
