Delhi News : ‘या तो CM या कुछ भी नहीं’ की जिद पर अड़े थे डीके शिवकुमार, फिर एक ‘VC’ हुई और सबकुछ हो गया ठीक!

0
10

नई दिल्ली: Delhi News : लगातार कई दौर की बैठकों और मुलाकातों के बाद आखिरकार कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पदका मसला सुलझा लिया. पार्टी सूत्रों की मानें तो सिद्धारमैया कर्नाटक के अलगे मुख्यमंत्री होंगे और स्टेट कांग्रेस चीफ डीके शिवकुमार उनके डिप्टी. हालांकि, डीके शिवकुमार कल शाम तक ‘या तो मुख्यमंत्री या कुछ भी नहीं’ की अपनी जिद पर अड़े हुए थे. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर राहुल गांधी की मौजूदगी में हुई बैठक में उन्हें उपमुख्यमंत्री और कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष के साथ महत्वपूर्ण मंत्रालयों का प्रभार देने की पेशकश हुई थी, लेकिन वह बार-बार पार्टी आलाकमान से मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी मंशा जाहिर करते रहे.

वहीं, सूत्रों का कहना है कि सिद्धारमैया ने अपने साथ विधायकों का समर्थन दिखाकर मुख्यमंत्री पद पर दावा ठोका. वहीं 2024 के लिए सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखकर आलाकमान भी उन्हें सीएम के रूप में देखना चाहता था. क्योंकि वह कुरुबा समाज से आते हैं और ओबीसी वोट बैंक को साधने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. करीब चार दिन से चल रहे बैठकों का यह दौर आखिरकार बुधवार देर शाम पार्टी की पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के हस्तक्षेप से खत्म हो गया. वह इन दिनों शिमला में हैं और सूत्रों की मानें तो वहीं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ​डीके शिवकुमार से उनकी बातचीत हुई. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और रणदीप सुरजेवाला भी उपस्थित रहे.

सोनिया गांधी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये DKS से की बात
सोनिया गांधी से बातचीत के बाद डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री पद के लिए राजी हो गए. सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी ने डीकेएस से कहा कि पार्टी के प्रति उनकी वफादारी और समर्पण का फल उन्हें जरूर मिलेगा, इसे कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता. कांग्रेस द्वारा नामित कर्नाटक के तीनों पर्यवेक्षक सुशील कुमार शिंदे, दीपक बावरिया और भंवर जितेंद्र सिंह आज बेंगलुरु जाएंगे, यहां शाम को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें सिद्धारमैया को औपचारिक रूप से नेता चुना जाएगा. नई सरकार का शपथ ग्रहण 20 मई को बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में होगा. वहां तैयारियां जोरों पर हैं, अधिकारी लगातार मौके पर पहुंचकर जायजा ले रहे हैं.

आज शाम सात बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई
डीके शिवकुमार पिछले चार वर्षों में अपने काम का हवाला देते हुए शीर्ष पद पर जोर दे रहे थे. मंगलवार को दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पत्रकारों से कहा था कि वह पद के लिए किसी को ब्लैकमेल नहीं करेंगे. उन्होंने कांंग्रेस पार्टी को मां का दर्जा देते हुए कहा था कि वह समर्पित कार्यकर्ता हैं. पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख डीके शिवकुमार ने ही आज शाम कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक बुलाई है. उन्होंने कर्नाटक के सभी नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों को पत्र लिखकर शाम 7 बजे बेंगलुरु के क्वीन्स रोड स्थित इंदिरा गांधी भवन में उपस्थित होने के लिए कहा है. बैठक में विधान परिषद सदस्यों और सांसदों को भी बुलाया गया है.