Friday, September 20, 2024
HomeChhatttisgarhCG NEWS : देर रात बज रहा था शादी में DJ, प्रशासन...

CG NEWS : देर रात बज रहा था शादी में DJ, प्रशासन ने कर दिया मैरिज लॉन सील, जाने पूरा मामला

जांजगीर-चाम्पा। CG NEWS : हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा सभी एसडीएम, तहसीलदारों और जनपद CEO को निर्धारित समय-सीमा और अधिक ध्वनि से डीजे बजाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। ताकि विद्यार्थी परीक्षा में मन लगा कर पढ़ाई कर सके। इसी कड़ी में जिले में ध्वनिविस्तारक यंत्रो का निर्धारित सीमा से अधिक समय व तेज ध्वनि से संचालन करने वाले संचालकों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।

आज शहर के हॉटल ड्रीम पॉइंट द्वारा निर्धारित समय रात्रि 10 बजे के बाद भी ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करने के कारण एवं पूर्व में दिए गए नोटिस के बावजूद यह कृत्य दोहराने के कारण एसडीएम जांजगीर नंदिनी कमलेश साहू के निर्देश पर हॉटल के मैरिज लॉन को सील किया गया। इस कार्यवाही में तहसीलदार जांजगीर पवन कोसमा, नायब तहसीलदार प्रशांत पटेल, टीआई कोतवाली लखेश केंवट व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img