दिवाली पर शुभकामनाएं संदेश भेजने का सिलसिला जारी है | वहीं दिवाली पर अपने खास दोस्तों और रिश्तेदारों को विश करने के लिए WhatsApp अपने यूजर्स के लिए दिवाली थीम बेस्ड एनिमेटेड स्टीकर लेकर आया है | इसके अलावा यूजर्स WhatsApp पर अपना पर्सनलाइज्ड स्टीकर क्रिएट कर दिवाली विश कर सकेंगे | इसके लिए WhatsApp सैंपल ऐप प्रोवाइड कराता है | साथ ही स्टीकर बनाने के लिए आप थर्ड पार्टी ऐप की भी मदद ले सकते हैं |WhatsApp पर कम्युनिकेशन के लिए सबसे ज्यादा एनिमेटेड स्टीकर का यूज किया जाता है और इसीलिए WhatsApp ने दिवाली के मौके पर ये खास एनिमेटेड स्टीकर लॉन्च किए हैं | अब आपको ये बताते हैं कि इन्हें यूज कैसे करना है |
स्टीकर्स डाउनलोड करने के लिए ये स्टेपर करें फॉलो
अगर आपका WhatsApp अपडेट नहीं है तो सबसे पहले इसे अपडेट करलें | इसके बाद जिसे आपको दिवाली स्टीकर्स भेजने हैं उनकी चैट ओपन करके स्टीकर आइकन पर क्लिक करें | iOS प्लेटफॉर्म पर यह टेक्स्ट बार के राइट साइड में मिलेगा, वहीं एंड्रॉयड पर स्टीकर आइकन GIF ऑप्शन के बाद आता है | अब स्टीकर आइकन को सलेक्ट करें और प्लस सिंबल पर क्लिक करें | इतना करने के बाद अब जिस स्टीकर पैक को डाउनलोड करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करके डाउनलोड करें और शेयर करें |
खुद के स्टीकर्स ऐसे करें क्रिएट
खुद के स्टीकर्स क्रिएट करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और Sticker Maker डाउनलोड करें| इसके बाद Happy Diwali images को सर्च करके डाउनलोड कर लें | अब Sticker Maker ऐप को ओपन करें और फिर Create a new sticker pack पर क्लिक करें| अपने कस्टम स्टीकर पैक पर अपना नाम लिखें और उसके बाद add sticker पर क्लिक करें | अपनी गैलरी से पिक्चर्स सलेक्ट करें और अपने हिसाब से कस्टमाइज करें | इसके बाद Publish Sticker Pack पर क्लिक करें | आपके द्वारा कस्टमाइज किए गए स्टीकर्स आपको वॉट्सऐप स्टीकर लाइब्रेरी में शो करेंगे | जहां से आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं |