एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / इस दिवाली बॉलीवुड स्टार्स कोविड की वजह से ज्यादा गैदरिंग नहीं कर सके, लेकिन वे उनके दिवाली सेलिब्रेशन में कोई कमी नहीं रही | हर साल की तरह ही इस साल भी वे अपने स्टनिंग ऑटफिट्स में लोगों का दिल जीत रहे हैं | बात करें चाहे बॉलीवुड डीवाज की या फिर हंक्स की सभी ने दिवाली खूब एंजॉय की है | कई स्टार्स की फोटोज भी सामने आई हैं |
सलमान खान इन दिनों रियलिटी शो बिग बॉस 14 की शूटिंग कर रहे हैं। एक्टर ने शो के सेट पर भी दिवाली सेलिब्रेशन किया है। इस दौरान सलमान खान ने लाल रंग का प्रिंटेड ट्रेडिशनल कुर्ता पजामा पहना था। साथ ही एक्टर ने बधाई देते हुए लिखा, ‘आप सभी को दिवाली और समृद्ध नए साल की शुभकामनाएं। सुरक्षित रहें’।
करीना कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ एक खूबसूरत बूमरैंग वीडियो शेयर किया है। इसमें प्रेगनेंट करीना अपने परिवार के साथ सिगड़ी का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा, ‘आप सभी को दिवाली की शुभकामना, खुश रहिए, सुरक्षित रहिए’।
शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर के जरिए अपने प्रशंसकों को दिवाली की बधाई दी है। इसके साथ बिग बी ने गुड न्यूज शेयर करते हुए बताया कि राम जन्मभूमि अयोध्या में 5, 84,872 दीये जलाए जाने से नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम हुआ है।
अनुष्का शर्मा ने घर पर रहकर ही पति विराट कोहली संग दिवाली सेलिब्रेट की | अनुष्का ने इंस्टा पर अपने दिवाली लुक की फोटो शेयर की है | जहां क्रीमी व्हाइट आउटफिट में एक्ट्रेस खूबसूरत दिख रही हैं | अनुष्का शर्मा ने दिवाली लुक की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- घर पर बैठने और खाने के लिए तैयार हुई हूं | ये काफी मजेदार था | उम्मीद है कि आप सभी की दिवाली खूबसूरत रही हो |
शादी के बाद सिंगर नेहा कक्कड़ ने विदेश में दिवाली का जश्न मनाया | नेहा कक्कड़ इन दिनों दुबई में अपने पति रोहनप्रीत संग हनीमून पर हैं | यहीं पर नेहा ने दिवाली का त्योहार भी मनाया | नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर दिवाली की फोटो शेयर की हैं | नेहा ने इंस्टाग्राम पर पति रोहनप्रीत संग फोटोज शेयर की हैं | कैप्शन में नेहा कक्कड़ ने लिखा- हमारी पहली दिवाली साथ में और बेहद खास वाली भी | सभी को दिवाली की बधाई | सभी का भगवान भला करे |
पिछले काफी समय से शाहिद कपूर शूटिंग के सिलसिले में घर से बाहर थे | लेकिन दिवाली के शाहिद घर वापस आए हैं और परिवार के साथ त्योहार सेलिब्रेट कर रहे हैं | शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा राजपूत के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की है | फोटो में मीरा, शाहिद के सीने पर सिर रखे बैठी हैं और शाहिद सेल्फी ले रहे हैं |