बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की धाकड़ में दिव्या दत्ता की एंट्री, खुले बाल और उंगलियों के बीच सुलगती सिगरेट, देखें खतरनाक लुक

0
9

मुंबई  /  बॉलीवुड अभिनेत्री  कंगना रनौत अपनी फिल्म धाकड़ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं |  फिल्म थिएटर में 1 अक्टूबर 2021 को रिलीज होने जा रही है |  इसी बीच फिल्म से दिव्या दत्ता का लुक सामने आ गया है |  दिव्या फिल्म में विलेन के रोल में हैं |  पोस्टर में दिव्या साड़ी के साथ हाथों में कड़े और आलता लगाए दिख रही हैं |  उनका लुक काफी खतरनाक नजर आ रहा है | दिव्या दत्ता के माथे पर बिंदी और काफी डार्क लुक देखा जा सकते हैं | एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘धाकड़’ में कंगना रनौत लीड रोल में हैं और फिल्म में वह एजेंट अग्नि की भूमिका में नजरआएंगी। वहीं इस फिल्म में अर्जुन रामपाल खूंखार विलेन रुद्रवीर का किरदार निभाते नजर आएंगे।  

फिल्म के इस फर्स्ट लुक पोस्टर में दिव्या को रोहिणी के किरदार में दिखाया गया है। फिल्म के इस फर्स्ट लुक पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दिव्या दत्ता ने लिखा -‘वह खतरनाक लग रही है, लेकिन यह बयान नहीं किया जा सकता कि उसमें कितनी बड़ी शैतान है। प्रस्तुत है मेरा लुक फिल्म धाकड़ से रोहिणी के किरदार में। आ रही है 1 अक्टूबर, 2021 को सिनेमाघरों में!’

फिल्म के इस फर्स्ट लुक पोस्टर में वाकई दिव्या का लुक काफी खतरनाक लग रहा हैं। उन्होंने साड़ी पहनी हुई है, जो कि एक पैर में घुटनों तक चढ़ी हुई है। वह खुले बालों में है और उनके हाथों एवं पैरों में महावर लगा हुआ है और उनके हाथों की उंगलियों के बीच सुलगती हुई सिगरेट नजर आ रही है, जो उनके लुक और भी निडर बना रही हैं। सोशल मीडिया पर दिव्या दत्ता का यह लुक काफी पसंद किया जा रहा हैं। दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन रजनीश घई कर रहे हैं और निर्माता सोहेल मकलई हैं। यह फिल्म इसी साल 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

ये भी पढ़े : सैफ अली खान की सीरीज तांडव पर हंगामा जारी, सीरीज पर धार्म‍िक भावनाएं आहत करने का आरोप ,सीन हटाने के बाद भी ‘तांडव’ के मेकर्स को राहत नहीं, पूछताछ करने मुंबई पहुंची UP पुलिस