जिला पंचायत अध्यक्ष ने विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण कर स्वीकृति कार्यों का लिया जायजा,लोगों से मुलाकात करते कहा जिले के विकास में नहीं आएगी कोई कमी

0
6

रिपोर्टर-रफीक खांन

सुकमा – मंत्री कवासी लखमा के गृह जिला सुकमा के छिंदगढ़ ब्लाॅक के पाकेला पंचायत में जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी का दौरा रहा । इस दौरान उन्होंने अपने चुनावी वादों को पुरा करते हुए पाकेला पंचायत में निर्माण कार्यों का भूमिपूजन रंगमंच लोकार्पण किया ।

मंत्री पुत्र जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के चलते जिले के विकास में कोई कमी नहीं होने की बात कहते । किसानों के धान खरीदी हो या फिर ग्रामीण इलाकों में विकास कार्य करने की बात हो । कल्याणकारी व जनहित योजना का लाभ ग्रामीण ले रहे है कही ।

जिले के ब्लाॅक छिंदगढ़ व पाकेला क्षेत्र के प्रवास पर निकले युवा नेता की सेवा बतौर जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में लगातार छः वर्षों से क्षेत्र के जनता के लिए जारी है । इस दौरान क्षेत्र की जनता से मुलाकात करते उनकी समस्याओ को जाना और दूर करने की बात कही। वही दोनों ग्राम पंचायत में निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया तथा विकलांग लोगों को आटो मेटिक ट्राई साइकिलें वितरण कर निर्माण कार्यो का जायजा भी लिया । इस दौरान जिला पंचायत सदस्य राजू राम नाग व जनपद उपाध्यक्ष नाजिम खान,कांग्रेस नेता राजेश चौहान ,भोला दादा मौजूद रहे ।